Tata Steel Lease Renewal: शिड्यूल 1-5 तक की जमीन के दस्तावेज का होगा मिलान, फिर तैयार होगी रिपोर्ट
Tata Steel Lease Renewal: टाटा स्टील लीज नवीकरण (Renewal) से पहले उपायुक्त द्वारा गठित पांचों टीम शिड्यूल 1-5 तक की जमीन के दस्तावेज का मिलान करेगी. आकलन के बाद टीम अपनी रिपोर्ट तैयार करेगी. अपर उपायुक्त भगीरथ प्रसाद ने बुधवार को जिला मुख्यालय पर पांचों टीम के प्रशासनिक पदाधिकारी, सीआई, राजस्व उपनिरीक्षक, अमीन के साथ बैठक की.
Tata Steel Lease Renewal: जमशेदपुर-टाटा स्टील लीज नवीकरण (Renewal) से पूर्व डीसी द्वारा गठित पांचों टीम शिड्यूल 1-5 तक की जमीन के दस्तावेज का मिलान करेगी. टाटा स्टील को दी गयी लीज जमीन में कहीं कोई परिवर्तन हुआ है या नहीं, हुआ है तो कहां हुआ है? इसका आकलन कर टीम अपनी रिपोर्ट बनायेगी. साथ ही शिड्यूल-3 में नागरिक सुविधा मद में टाटा को दी गयी जमीन का नेचर बदलकर कहीं व्यवसायिक उपयोग तो नहीं हो रहा है, इसका भी पता लगाया जायेगा. शिड्यूल-5 में 1789.810 खाली (परती) जमीन की वर्तमान क्या स्थिति है, कहीं अतिक्रमण हुआ या नहीं, कहीं कोई संरचना का निर्माण वैध या अवैध तरीके से हुआ है का आकलन करेगी.
अपर उपायुक्त ने की बैठक
अपर उपायुक्त भगीरथ प्रसाद ने बुधवार को जिला मुख्यालय पर पांचों टीम के प्रशासनिक पदाधिकारी, सीआई, राजस्व उपनिरीक्षक, अमीन के साथ बैठक की. इसमें उक्त निर्देश दिये गये. साथ ही पदाधिकारी व कर्मचारियों को फील्ड में सर्वेक्षण करने के तरीके बताये गये और सावधानी बरतने के निर्देश दिये गये. बैठक में जमशेदपुर, मानगो, पटमदा, पोटका, बोड़ाम के सीओ, पांच अंचलों के 24 राजस्व उप निरीक्षक, 10 अमीन शामिल थे.
ये भी पढ़ें: सूर्या हांसदा एनकाउंटर की हो CBI जांच, तभी परिवार को मिलेगा न्याय, बोले पूर्व सीएम चंपाई सोरेन
लीज नवीकरण की अवधि हो रही है समाप्त
टाटा स्टील को झारखंड सरकार की ओर से दी गयी लीज जमीन के नवीकरण की अवधि 31 दिसंबर 2025 को समाप्त हो रही है. इससे पूर्व 10852.290 एकड़ लीज भूमि का सत्यापन और सर्वेक्षण कर विस्तृत रिपोर्ट बनायी जायेगी. राज्य सरकार इसी आधार पर लीज नवीकरण समझौता पर हस्ताक्षर करेगी, जो पहली जनवरी 2026 से अगले 30 वर्षों के लिए लागू होगा.
