Jamshedpur News :टाटा स्टील ने सिंगापुर की अपनी कंपनी के शेयर खरीदे

Jamshedpur News : टाटा स्टील ने अपनी पूर्ण स्वामित्व वाली विदेशी सहायक कंपनी टी स्टील होल्डिंग्स प्राइवेट लिमिटेड (टीएसएचपी) में 125.25 मिलियन डॉलर (1,073.63 करोड़ रुपये) मूल्य के 124.62 करोड़ इक्विटी शेयर हासिल किये हैं.

By RAJESH SINGH | July 11, 2025 7:08 PM

Jamshedpur News :

टाटा स्टील ने अपनी पूर्ण स्वामित्व वाली विदेशी सहायक कंपनी टी स्टील होल्डिंग्स प्राइवेट लिमिटेड (टीएसएचपी) में 125.25 मिलियन डॉलर (1,073.63 करोड़ रुपये) मूल्य के 124.62 करोड़ इक्विटी शेयर हासिल किये हैं. इस अधिग्रहण से टीएसएचपी का भारतीय स्टील दिग्गज की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी का दर्जा बरकरार रहेगा. टाटा स्टील ने सिंगापुर स्थित इकाई में प्रति शेयर 0.1005 यूएस डॉलर अंकित मूल्य वाले इक्विटी शेयर खरीदे. यह 12 मई 2025 और 25 जून 2025 को टाटा स्टील द्वारा किये गये पिछले घोषणा के बाद, टीएसएचपी में निवेश की नवीनतम किश्त का प्रतिनिधित्व करता है. कंपनी इक्विटी सब्सक्रिप्शन के माध्यम से अपनी अंतर्राष्ट्रीय सहायक कंपनी को व्यवस्थित रूप से मजबूत कर रही है. इसकी जानकारी टाटा स्टील के कंपनी सेक्रेटरी सह चीफ लीगल ऑफिसर पार्थीसम कांचिनाधाम ने बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज को दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है