Jharkhand : टाटा मोटर्स के मृत कर्मी के परिजनों को मिलेगा 56 लाख मुआवजा, पत्नी को मिलेगी स्थायी नौकरी

टाटा मोटर्स के मृत कर्मचारी मुकुल डुंगडुंग के स्वजनों को मुआवजे के तौर पर 56 लाख रुपये से ज्यादा की राशि, मृतक की पत्नी वांलेंट डुंगडुंग को टाटा मोटर्स में स्थायी नौकरी मिलेगी. बच्चों की उम्र 18 साल होने के बाद मृतक की पत्नी को हर माह 1500 रुपये अतिरिक्त मिलेंगे.

By Rahul Kumar | September 14, 2022 10:54 PM

Jamshedpur News: टाटा मोटर्स के मृत कर्मचारी मुकुल डुंगडुंग के स्वजनों को मुआवजे के तौर पर 56 लाख रुपये से ज्यादा की राशि, मृतक की पत्नी वांलेंट डुंगडुंग को टाटा मोटर्स में स्थायी नौकरी मिलेगी. टाटा मोटर्स कर्मचारियों के ग्रुप इंश्योरेंस (दुर्घटना बीमा ) के तहत आश्रित परिवार को 50 लाख, लाइफ कवर स्कीम के तहत न्यूनतम 6 लाख रुपये, विधवा पेंशन के तहत हर माह 2900 रुपये और दो बच्चों की पढ़ाई का खर्च 18 साल की उम्र तक अलग से हर माह 1500 रुपये मिलेगा.

मिलेगी ये सुविधाएं

बच्चों की उम्र 18 साल होने के बाद मृतक की पत्नी को हर माह 1500 रुपये अतिरिक्त मिलेंगे. इसके अलावा कर्मचारी का पीएफ, ग्रेच्यूटी सहित अन्य राशि अलग से मिलेगी. बुधवार शाम टाटा मोटर्स प्रबंधन और टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के बीच मृतक कर्मचारी को नौकरी सहित अन्य मुआवजा देने पर प्रबंधन और यूनियन के बीच सहमति बनी. हालांकि अभी तक शीर्ष प्रबंधन की ओर से अप्रूवल नहीं आया है. जिस पर अंतिम निर्णय गुरुवार को होगा. मंगलवार की शाम कर्मी मुकुल डुंगडुंग का शव कंपनी परिसर के मेंटेनेंस पिट के पास मिला था. मुकुल सोमवार को बी शिफ्ट में ड्यूटी में गये थे. उसके बाद घर नहीं पहुंचे.

दो दौर की वार्ता में बनी सहमति

बुधवार को टाटा मोटर्स प्रबंधन और टाटा वर्कर्स यूनियन के बीच दो दौर की वार्ता के बाद मुआवजा पर सहमति बनी. मृतक के रिश्तेदारों का शहर नहीं आने और मुआवजे की मांग की वजह से बुधवार को शव का पोस्टमार्टम नहीं हो सका. इससे पूर्व मृतक के परिजनों ने टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष गुरमीत सिंह, महामंत्री आरके सिंह से मुलाकात कर अपनी मांगों को रखा था. इसके बाद प्रबंधन और यूनियन के बीच दो राउंड मैराथन चली. बैठक में नौेकरी देने पर सहमति बनी.

गुरुवार को होगा पोस्टमार्टम

गुरुवार को शव का पोस्टमार्टम होगा. फिलहाल शव को टाटा मोटर्स अस्पताल के शीतगृह में रखा गया है.

मामले की जांच जारी

टाटा मोटर्स प्रबंधन और कारखाना निरीक्षक की ओर से पूरे मामले की जांच की जा रही है. एक दो दिनों में मामले की जांच के लिए रांची से वरीय अधिकारियों के आने की संभावना है. इधर पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पायेगा. घटना स्थल के सीसीटीवी फूटेज भी मिला है. इसकी जांच चल रही है

रिपोर्ट : अशोक झा

Next Article

Exit mobile version