Jamshedpur news.75 बार रक्तदान करने वाले टाटा मोटर्स यूनियन के उपाध्यक्ष प्रवीण सम्मानित

प्रवीण कुमार ने रक्तदान के लिए औरों को मोटिवेट किया

By PRADIP CHANDRA KESHAV | March 12, 2025 8:35 PM

Jamshedpur news.

टाटा मोटर्स ब्लड डोनेशन सेंटर में 75 बार रक्तदान करने वाले टाटा मोटर्स कर्मचारी सह टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के उपाध्यक्ष प्रवीण कुमार को सम्मानित किया गया. मुख्य अतिथि प्लांट हेड सुनील कुमार तिवारी, यूनियन के अध्यक्ष गुरमीत सिंह, ईआर हेड सौमिक राॅय ने शॉल ओढ़ा और स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया. इस मौके पर कंपनी के बीआइडब्ल्यू हेड मुनीष राणा, डीजीएम ( इआर ) वर्शिल सहाय, शिवेंदु पटेल सहित यूनियन के सभी पदाधिकारी, कमेटी मेंबर एवं ब्लड को-आर्डिनेटर शामिल थे. प्लांट हेड सुनील कुमार तिवारी ने कहा कि प्रवीण कुमार ने रक्तदान के लिए औरों को मोटिवेट किया. रक्तदान सबसे बड़ा सीएसआर है. यह आपका व्यक्तिगत सीएसआर है. इसके लिए दिल से आवाज निकलता है. यूनियन के अध्यक्ष गुरमीत सिंह ने कहा कि प्रवीण कुमार अब तक 75 बार रक्तदान कर चुके हैं. यह बड़ी उपलब्धि है. ईआर हेड सौमिक राॅय ने कहा कि आप भले एक यूनिट रक्त दान करते हैं, लेकिन एक यूनिट से औसत चार जिंदगियां बचती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है