Jamshedpur News : कल सुल्तानगंज के लिए रवाना होंगे टाटा मोटर्स यूनियन के सदस्य

Jamshedpur News : टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के सदस्यों का जत्था 13 जुलाई रविवार को सुल्तानगंज के लिए रवाना होंगे.

By RAJESH SINGH | July 11, 2025 7:11 PM

Jamshedpur News :

टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के सदस्यों का जत्था 13 जुलाई रविवार को सुल्तानगंज के लिए रवाना होंगे. महामंत्री आरके सिंह के नेतृत्व में यूनियन सदस्य सुबह 7 बजे यूनियन कार्यालय से बस व कार से सुल्तानगंज के लिए निकलेंगे. सोमवार को सुल्तानगंज से गंगा जल कांवड़ में भरकर पैदल बाबा बैद्यनाथ की नगरी देवघर, बासुकीनाथ आकर जलार्पण करेंगे. बाबाधाम से वापसी के बाद, 28 जुलाई को टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन परिसर में रुद्राभिषेक का कार्यक्रम रखा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है