Jamshedpur News : टाटा मोटर्स की टीम संस्कार ने देशभर में लहराया परचम, मिला एक्सीलेंट अवॉर्ड

Jamshedpur News : टाटा मोटर्स जमशेदपुर प्लांट की टीम संस्कार (क्वालिटी सर्किल) ने राष्ट्रीय स्तर पर कंपनी का मान बढ़ाते हुए एक्सीलेंट अवॉर्ड अपने नाम किया है.

By RAJESH SINGH | December 24, 2025 12:58 AM

ग्रेटर नोएडा में आयोजित 39वें नेशनल कन्वेंशन में जमशेदपुर प्लांट की टीम ने दी शानदार प्रस्तुति

Jamshedpur News :

टाटा मोटर्स जमशेदपुर प्लांट की टीम संस्कार (क्वालिटी सर्किल) ने राष्ट्रीय स्तर पर कंपनी का मान बढ़ाते हुए एक्सीलेंट अवॉर्ड अपने नाम किया है. यह सम्मान ग्रेटर नोएडा में क्वालिटी सर्किल फोरम ऑफ इंडिया की ओर से आयोजित 39वें नेशनल कन्वेंशन ऑन क्वालिटी कॉन्सेप्ट्स में प्रदान किया गया. टीम की ओर से आरके विश्वास, एस अख्तर, समित दास, धीरज कुमार, पवन कुमार और सीआर दास ने प्रतिष्ठित पुरस्कार ग्रहण किया. ग्रेटर नोएडा के जीएल बजाज इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी में 19 से 22 दिसंबर तक चले इस सेमिनार का विषय क्वालिटी कॉन्सेप्ट्स फॉर आत्मनिर्भर भारत रखा गया था. इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में देशभर के विभिन्न उद्योगों से 2000 से अधिक टीमों ने हिस्सा लिया था. टाटा मोटर्स की टीम संस्कार द्वारा दिये गये प्रेजेंटेशन को चयन समिति ने गुणवत्ता और नवाचार के मानकों पर सर्वश्रेष्ठ माना. जिसके आधार पर उन्हें एक्सीलेंट अवॉर्ड से नवाजा गया.

यूनियन ने किया सम्मानित

टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन की ओर से टीम के सदस्यों को सम्मानित किया गया. महामंत्री आरके सिंह ने इस शानदार उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त करते हुए टीम के सदस्यों को शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि कर्मचारियों की यह मेधा और कार्यकुशलता ही टाटा मोटर्स को वैश्विक स्तर पर अग्रणी बनाती है. ऐसी जीत अन्य कर्मचारियों के लिए भी प्रेरणा का स्रोत है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है