Tata motors inter school football: हिलटॉप ने विग इंग्लिश स्कूल को 3-1 से हराया

Tata motors inter school football:

By NESAR AHAMAD | June 30, 2025 8:47 PM

जमशेदपुर. टाटा मोटर्स खेल विभाग की ओर से सुमंत मुलगावकर स्टेडियम, टेल्को में आयोजित इंटर स्कूल फुटबॉल प्रतियोगिता में सोमवार को दो मैच खेले गये. हिलटॉप स्कूल और विग इंग्लिश स्कूल के बीच खेले गये मैच में हिलटॉप की टीम विजयी रही. पहले हाफ तक दोनों ही टीमें एक-एक गोल के साथ बराबरी पर रहीं. दूसरे हाफ में हिलटॉप स्कूल ने अपनी रणनीति में परिवर्तन करते हुए विग इंग्लिश स्कूल पर जोरदार धाबा बोला. जिसका फायदा हिलटॉप को हुआ. दूसरे हाफ में दो गोल दागते हुए हिलटॉप की टीम ने मुकाबले को 3-1 से अपने नाम कर लिया. वहीं, गुलमोहर हाई स्कूल और एसके पब्लिक स्कूल के बीच खेला गया मैच गोल रहित ड्रॉ रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है