Jamshedpur News : 7 अप्रैल को बाधित रहेगी टाटा मोटर्स की बस सेवा, जानिये कर्मी कैसे जायेंगे ड्यूटी

Jamshedpur News : शहर में 7 अप्रैल को निकलने वाले रामनवमी विसर्जन जुलूस के कारण टाटा मोटर्स की बस सेवा बाधित रहेगी. कंपनी प्रबंधन ने शुक्रवार को इस संबंध में सर्कुलर जारी किया है.

By RAJESH SINGH | April 5, 2025 12:37 AM

Jamshedpur News :

शहर में 7 अप्रैल को निकलने वाले रामनवमी विसर्जन जुलूस के कारण टाटा मोटर्स की बस सेवा बाधित रहेगी. कंपनी प्रबंधन ने शुक्रवार को इस संबंध में सर्कुलर जारी किया है. इसमें बताया गया है कि 7 अप्रैल सोमवार को शहर के अधिकतर हिस्से में बस सेवा बाधित रहेगी. कर्मचारियों को अपने वाहन से ड्यूटी पर आना और जाना होगा. जबकि टेल्को कॉलोनी, लक्ष्मीनगर, जेम्को, बर्मामाइंस, नीलडीह, मनीफीट, नामदा बस्ती, ग्वाला बस्ती, रामदीन बागान, मिश्रा बागान, गोविंदपुर, आसनबनी, डोमजुड़ी, हितकू क्षेत्रों में सामान्य रूप से बसें चलेंगी. अन्य क्षेत्रों के कर्मचारियों को कार्य स्थल पर आने- जाने के लिए स्वयं वाहन की व्यवस्था करनी होगी.

टाटा मोटर्स के ट्रिम फैक्ट्री में रविवार को होगा कामकाज

जमशेदपुर.

टाटा मोटर्स जमशेदपुर प्लांट के ट्रिम फैक्ट्री में रविवार 6 अप्रैल को कामकाज होगा. इसके बदले कर्मचारियों को अवकाश प्रबंधन बाद में देगी. वर्तमान व्यावसायिक आवश्यकताओं को देखते हुए प्रबंधन ने उक्त निर्णय लिया है. इस संबंध में ट्रिम फैक्ट्री के हेड के आदेश से सर्कुलर जारी किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है