Tata motors annual sports: टाटा मोटर्स का वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता शुरू

जमशेदपुर. टेल्को स्थित सुमंत मुलगावकर स्टेडियम में मंगलवार से टाटा मोटर्स की वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता की शुरुआत हुई.

By NESAR AHAMAD | June 24, 2025 9:58 PM

जमशेदपुर. टेल्को स्थित सुमंत मुलगावकर स्टेडियम में मंगलवार से टाटा मोटर्स की वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता की शुरुआत हुई. पहले दिन इंटर स्कूल फुटबॉल टूर्नामेंट के मुकाबले खेले गये. पहले मैच में शिक्षा निकेतन की टीम ने लिटिल फ्लावर स्कूल को 1-0 से हराया. वहीं, इंटर कंपनी फुटबॉल टूर्नामेंट के मुकाबले में ट्रांस एक्सल की टीम ने नैनो वॉरियर्स को 2-1 से मात दी. टूर्नामेंट के उदघाटन के मौके पर टाटा मोटर्स के ई आर हेड सौमिक रॉय , एडमिन हेड वि एन सिंह और टाउन एडमिन हेड रजत सिंह और आशीष सेन के मौजूद थे. इंटर स्कूल वर्ग में 12 और इंटर कंपनी वर्ग में छह टीमें हिस्सा ले रही हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है