Jamshedpur News : टाटा एजुकेशन एक्सीलेंस प्रोग्राम ने चाणक्य चौधरी को दी विदाई

Jamshedpur News : टाटा एजुकेशन एक्सीलेंस प्रोग्राम (टीइइपी) टीम ने अपने कार्यकारी समिति के चेयरपर्सन और टाटा स्टील के पूर्व वाइस प्रेसिडेंट, कारपोरेट सर्विसेज, चाणक्य चौधरी के सम्मान में विदाई समारोह का आयोजन किया.

By RAJESH SINGH | July 15, 2025 1:27 AM

Jamshedpur News :

टाटा एजुकेशन एक्सीलेंस प्रोग्राम (टीइइपी) टीम ने अपने कार्यकारी समिति के चेयरपर्सन और टाटा स्टील के पूर्व वाइस प्रेसिडेंट, कारपोरेट सर्विसेज, चाणक्य चौधरी के सम्मान में विदाई समारोह का आयोजन किया. यह कार्यक्रम 10 जुलाई को जमशेदपुर के यूनाइटेड क्लब में आयोजित किया गया, जिसमें वाइस प्रेसिडेंट टीक्यूएम पीयूष गुप्ता, वाइस प्रेसिडेंट कारपोरेट सर्विसेज डीबी सुंदर रामम, चीफ टीक्यूएम और सीक्यूए त्रिप्ती श्रीवास्तव तथा टाटा स्टील फाउंडेशन के सीइओ सौरव रॉय उपस्थित रहे. कार्यक्रम में केपीएस की डायरेक्टर लक्ष्मी शरत और गुलमोहर हाई स्कूल की प्रिंसिपल प्रीति सिन्हा के साथ-साथ टीइइपी टीम के सदस्य और टाटा स्टील फाउंडेशन के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे. टीइइपी टीम ने चाणक्य चौधरी के बहुमूल्य मार्गदर्शन और सहयोग के लिए आभार जताया. इस अवसर पर पीयूष गुप्ता ने शिक्षा में उत्कृष्टता को बढ़ावा देने में इस कार्यक्रम की भूमिका को रेखांकित किया, वहीं डीबी सुंदर रामम ने शिक्षा के क्षेत्र में गुणवत्ता को प्रोत्साहित करने के प्रति टाटा स्टील की निरंतर प्रतिबद्धता को दोहराया. चाणक्य चौधरी ने अपने संबोधन में गुणवत्ता और उत्कृष्टता के क्षेत्र में अपनी वर्षों की यात्रा को याद किया और इस दौरान डॉ जेजे ईरानी और बी मुथुरामन जैसे प्रेरणादायी मार्गदर्शकों से मिले अनुभव और सीख का विशेष उल्लेख किया. उन्होंने टाटा एजुकेशन एक्सीलेंस प्रोग्राम (टीइइपी) के उज्ज्वल भविष्य के लिए अपनी शुभकामनाएं दीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है