Swim-a-thon at dimna lake : शहर में आज पहली बार होगा स्विम-ए-थॉन का आयोजन

जमशेदपुर. टाटा स्टील एडवेंचर फाउंडेशन की ओर से शहर में पहली बार स्विम-ए-थॉन का आयोजन किया जा रहा है.

By NESAR AHAMAD | December 13, 2025 10:03 PM

जमशेदपुर. टाटा स्टील एडवेंचर फाउंडेशन की ओर से शहर में पहली बार स्विम-ए-थॉन का आयोजन किया जा रहा है. डिमना लेक में आयोजित होने वाली इस ओपन वाटर स्विमिंग प्रतियोगिता में दस राज्यों के कुल 90 प्रतिभागी हिस्सा लेंगे. इस प्रतियोगिता में 12 वर्ष व इससे अधिक आयु वर्ग के तैराक हिस्सा लेंगे. विजेताओं को नकद पुरस्कार भी दिया जायेगा. प्रतिभागियों की सुरक्षा टीएसएएफ की सर्वोच्च प्राथमिकता है. पूरे कोर्स की निगरानी प्रशिक्षित लाइफ़गार्ड्स, रेस्क्यू राफ्ट्स और इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीमों द्वारा की जाएगी. टीएसएएफ के प्रमुख हेमंत गुप्ता ने बताया कि यह पहला मौका है जब शहर में इस तरह का आयोजन हो रहा है. इससे एडवेंचर स्पोर्ट्स में आम लोगों की भी रुचि बढ़ेगी. प्रतियोगिता की शुरुआत सुबह आठ बजे से होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है