Swachh Survekshan Awards 2021 : स्वच्छ सर्वेक्षण में जमशेदपुर पुरस्कृत, थ्री स्टार रेटिंग से भी सम्मानित

100 से कम शहरी स्थानीय निकाय वाले राज्यों की श्रेणी में झारखंड को पहला स्थान मिला है. इंदौर को लगातार पांचवीं बार सबसे स्वच्छ शहर घोषित किया गया. वहीं, छत्तीसगढ़ ने सबसे स्वच्छ राज्य का स्थान बरकरार रखा. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने पुरस्कार प्रदान किये.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 21, 2021 12:15 PM

Jharkhand News, जमशेदपुर न्यूज : स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 में 100 से कम शहरी स्थानीय निकाय वाले राज्यों की श्रेणी में झारखंड को पहला स्थान मिला है. इस श्रेणी में झारखंड को देश में अव्वल राज्य होने का सम्मान राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने दिल्ली के विज्ञान भवन में शनिवार को प्रदान किया. स्वच्छ सर्वेक्षण में जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति(जेएनएसी) और जुगसलाई को भी पुरस्कार मिला है. जेएनएसी को तीन से 10 लाख की आबादी के शहरों में पूरे देश में 12वां और राज्य में पहली रैंकिंग मिली है. पिछले वर्ष जेएनएसी को पूरे देश में 13वां स्थान प्राप्त हुआ था.

जुगसलाई नगर परिषद ने सफलता का परचम लहराते हुए पॉपुलेशन कैटेगरी के (25-50 हजार) में राज्य में पुनः प्रथम स्थान प्राप्त किया है. इसके अलावा जुगसलाई नगर परिषद को स्वच्छ सिटी अवार्ड के तहत बेस्ट सिटी इन सिटीजन फीडबैक (25 हजार से 50 हजार जनसंख्या) में पूरे राज्य में पहला स्थान मिला है. सफाई मित्र सुरक्षा चैलेंज में मानगो नगर निगम को पूरे देश में 42वां और राज्य में दूसरा स्थान मिला है.

Also Read: Swachh Survekshan Awards 2021 : 100 से कम शहरी निकायों वाले राज्यों में झारखंड बना नंबर 1

इस सर्वेक्षण में इंदौर को लगातार पांचवीं बार सबसे स्वच्छ शहर घोषित किया गया. वहीं, छत्तीसगढ़ ने सबसे स्वच्छ राज्य का स्थान बरकरार रखा. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने पुरस्कार प्रदान किये. इस सर्वेक्षण में स्वच्छ गंगा शहर की श्रेणी में वाराणसी को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है, जबकि बिहार के मुंगेर को दूसरा और पटना को तीसरा स्थान मिला है.

टॉप थ्री स्वच्छ राज्य

1. झारखंड

2. हरियाणा

3. गोवा

Also Read: झारखंड में आयोगों व प्राधिकरणों के खाली पद कब तक भरे जायेंगे, हाईकोर्ट ने शपथ पत्र के जरिए मांगा जवाब

देश के 3-10 लाख तक की आबादी वाले शहरों में जमशेदपुर को सफाई मित्र सुरक्षा चैलेंज के लिए दूसरा स्थान प्राप्त हुआ. पूर्वी जोन के 25-50 हजार आबादीवाले शहरों में जुगसलाई को सिटीजन फीडबैक के लिए बेस्ट सिटी के रूप में सम्मानित किया गया. गार्बेज थ्री स्टार रेटिंग में भी झारखंड के जमशेदपुर को थ्री स्टार रेटिंग से सम्मानित किया गया.

Posted By : Guru Swarup Mishra

Next Article

Exit mobile version