Jamshedpur News : जुगसलाई : जेल से निकलते ही सन्नी ने दिखायी दबंगई, की फायरिंग, हुआ गिरफ्तार
Jamshedpur News : घाघीडीह जेल से बाहर आने के साथ ही जुगसलाई थानांतर्गत आरपी पटेल स्कूल के पास फायरिंग करने के मामले में जुगसलाई पुलिस ने सन्नी सरदार को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस ने उसके पास से हथियार किया बरामद, दो साथी फरार
Jamshedpur News :
घाघीडीह जेल से बाहर आने के साथ ही जुगसलाई थानांतर्गत आरपी पटेल स्कूल के पास फायरिंग करने के मामले में जुगसलाई पुलिस ने सन्नी सरदार को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने उसके पास से हथियार भी बरामद किया है. वहीं सन्नी सरदार का दोस्त रॉकी मिश्रा और राहुल सिंह उर्फ अंकित पाई मौके से फरार हो गया. घटना शनिवार की रात करीब आठ बजे की है. मिली जानकारी के अनुसार सन्नी शनिवार की दोपहर में ही जेल से बाहर निकला था. जेल से बाहर निकलने के बाद वह अपना दबदबा बनाने को लेकर आरपी पटेल स्कूल के पास घूम रहा था. उसी दौरान प्रदीप नामक युवक से बहस हाेने के बाद सन्नी ने पिस्तौल निकाल तोबड़तोड़ दो राउंड फायरिंग कर दी. फायरिंग के बाद मौके पर भगदड़ मच गयी. उसके बाद सन्नी हथियार लहराते हुए अपने साथियों के साथ फरार हो गया. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गयी. पुलिस ने देर रात को ही सन्नी को गिरफ्तार कर लिया.अभिजीत सिंह को रोक कर दी थी धमकी
कांग्रेस के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष अभिजीत सिंह ने बताया कि शनिवार की शाम को सन्नी सरदार, राहुल सिंह उर्फ अंकित पाई और रॉकी मिश्रा ने पिस्टल दिखाकर उसे धमकी दी थी. इस दौरान सन्नी ने एक राउंड फायरिंग भी की थी. इस संबंध में अभिजीत सिंह ने जुगसलाई थाना में लिखित शिकायत दर्ज करायी है. अभिजीत ने बताया कि शनिवार को वह अपनी कार से जा रहे थे. उसी दौरान तीनों ने उन्हें रोक कर पिस्टल दिखाकर धमकी दी थी.सन्नी पर पूर्व से दर्ज हैं कई केस
पुलिस ने बताया कि सन्नी सरदार के खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. नया बाजार में कांग्रेस के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष अभिजीत सिंह व भीड़ पर ताबड़तोड़ फायरिंग करने के मामले में सन्नी पर केस दर्ज है. इसके अलावा सन्नी सरदार मनीष सिंह का साथी है. सोनारी के अजय साह उर्फ टिंकू की हत्या के मामले में भी मनीष सिंह के साथ सन्नी सरदार आरोपी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
