sunny gupta assistant coach for east zone team : शहर के सन्नी गुप्ता बने दलीप ट्रॉफी के लिए पूर्वी क्षेत्र के सहायक कोच

जमशेदपुर के सन्नी गुप्ता को दलीप ट्रॉफी के लिए पूर्वी क्षेत्र टीम का सहायक कोच नियुक्त किया गया है.

By NESAR AHAMAD | August 18, 2025 11:32 PM

जमशेदपुर. बेंगलुरु में 28 अगस्त से दलीप ट्रॉफी का आयोजन किया जायेगा. इस प्रतियोगिता के लिए पूर्वी क्षेत्र की टीम का सहायक कोच जमशेदपुर के पूर्व रणजी क्रिकेटर सन्नी गुप्ता को बनाया गया है. 53 फर्स्ट क्लास मैच में कुल 123 विकेट लेने वाले झारखंड के सन्नी गुप्ता एमआरएफ में कार्यरत हैं. झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन ने भी इस वर्ष सन्नी गुप्ता को झारखंड रणजी टीम के सहायक कोच की जिम्मेदारी भी सौंपी है. वहीं, धनबाद के रतन कुमार दलीप ट्रॉफी में पूर्वी क्षेत्र के मुख्य कोच होंगे. इसके अलावा वह इस सीजन झारखंड रणजी टीम के भी मुख्य कोच की भूमिका में नजर आयेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है