Jamshedpur News : सुंदरनगर : छात्र ने प्रधानाध्यापक पर लगाया पिटाई का आरोप

Jamshedpur News : सुंदरनगर थाना क्षेत्र के लिटिल हार्ट स्कूल के 10वीं कक्षा के एक छात्र ने प्रधानाध्यापक संदीप चटर्जी पर पिटाई का आरोप लगाया है. छात्र के अनुसार प्रधानाध्यापक ने बाल बढ़ने के कारण उसकी पिटाई की

By RAJESH SINGH | May 10, 2025 1:09 AM

थाना ले जाकर पुलिस कर रही पूछताछ

Jamshedpur News :

सुंदरनगर थाना क्षेत्र के लिटिल हार्ट स्कूल के 10वीं कक्षा के एक छात्र ने प्रधानाध्यापक संदीप चटर्जी पर पिटाई का आरोप लगाया है. छात्र के अनुसार प्रधानाध्यापक ने बाल बढ़ने के कारण उसकी पिटाई की, फिर स्कूल से निकालने की चेतावनी दी. इधर, छात्र के घरवालों का कहना है कि प्रधानाध्यापक द्वारा बेटे की पिटाई करने के बाद सूचित किया. स्कूल बुलाने के बाद भी उनका व्यवहार गलत था. छात्र के पिता ने सुंदरनगर थाना में इसकी शिकायत की है. शिकायत मिलने पर सुंदरनगर थाना की पुलिस स्कूल पहुंची. आरोप है कि प्रधानाध्यापक ने जांच में सहयोग नहीं किया. जिसके बाद शाम में पुलिस प्रधानाध्यापक को पूछताछ के लिये थाना ले गयी. पुलिस के अनुसार छात्र ने प्रधानाध्यापक के खिलाफ मारपीट की शिकायत की है. मामले की जांच की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है