Jamshedpur News : भुइयांडीह बस स्टैंड के पास चेचिस के नीचे आयी बाइक, पति की मौत, पत्नी घायल

Jamshedpur News : भुइयांडीह बस स्टैंड गोलचक्कर के पास शनिवार की शाम एक बाइक चेचिस के नीचे आ गयी. इस घटना में बाइक चला रहे व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि उनकी पत्नी घायल हो गयी.

By RAJESH SINGH | January 11, 2026 1:15 AM

हादसे के बाद गुस्साये लोगों ने किया हंगामा, दो घंटे तक यातायात बाधित, चालक हिरासत में

एलआइसी का काम करते हैं लाला विश्वकर्मा

Jamshedpur News :

भुइयांडीह बस स्टैंड गोलचक्कर के पास शनिवार की शाम एक बाइक चेचिस के नीचे आ गयी. इस घटना में बाइक चला रहे व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि उनकी पत्नी घायल हो गयी. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार चेचिस से धक्का लगने से बाइक पर बैठी महिला सड़क की दूसरी तरफ जा गिरी, जबकि चालक बाइक समेत चेचिस के नीचे आ गये. हादसे के बाद चालक चेचिस लेकर भागने लगा, जिस कारण वह बाइक समेत 50 मीटर तक घसीटते चले गये. पुलिस और स्थानीय लोगों ने चेचिस को घेरकर रोका. लोगों ने तुरंत बाइक सवार को चेचिस के नीचे से निकाला, मगर तबतक उनकी मौत हो चुकी थी. मृतक की पहचान मानगो टैंक रोड विश्वकर्मा कॉलोनी निवासी लाला विश्वकर्मा के रूप में हुई. उनकी पत्नी नीलम देवी की कमर और पैर में गंभीर चोट लगी है. लाला विश्वकर्मा एलआइसी कर्मी थे.घटना की जानकारी मिलने पर सीतारामडेरा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस चेचिस चालक को हिरासत में लेकर थाना ले गयी. जबकि चेचिस को जब्त कर लिया. वहीं घायल नीलम देवी को इलाज के लिये एमजीएम अस्पताल भेज दिया. साथ ही लाला विश्वकर्मा के शव को पोस्टमार्टम हाउस में रखवा दिया. रविवार को शव का पोस्टमार्टम किया जायेगा. घटना शनिवार शाम करीब 4:30 बजे की है.

पुलिस ने हंगामा कर रहे लोगों को खदेड़ा

हादसे के बाद काफी संख्या में स्थानीय लोग घटनास्थल पर जुट गये. लोगों ने चेचिस चालक को पकड़कर यातायात टीओपी में ले गयी और पुलिस को सौंप दिया. लोगों में यातायात पुलिस और कन्वाई चालक के खिलाफ गुस्सा था. लोग कन्वाई चालक पर कार्रवाई और लाला विश्वकर्मा के घरवालों को मुआवजा देने की मांग को लेकर हंगामा करने लगे. हंगामा की वजह से सड़क जाम हो गयी. लोगों के आक्रोश को देख सीतारामडेरा थाना की पुलिस ने क्यूआरटी को बुला लिया. पुलिस ने गुस्साये लोगों को समझाने का काफी प्रयास किया, मगर लोग शांत नहीं हुए, जिसके बाद पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए हंगामा कर रहे लोगों को खदेड़ा. जिसके बाद मामला शांत हुआ. हालांकि इस दौरान करीब दो घंटे तक जाम की स्थिति बनी रही.

पत्नी के साथ साकची बाजार खरीदारी करने जा रहे थे लाला

परिजनों के अनुसार लाला विश्वकर्मा अपनी पत्नी नीलम देवी के साथ बाइक से मानगो से साकची बाजार खरीदारी करने जा रहे थे. इसी दौरान हादसा हुआ. लाला विश्वकर्मा की एक 12 साल की बेटी और एक 10 साल का बेटा है. प्रशासन परिवार को उचित मुआवजा दिलाये. घायल नीलम देवी का एमजीएम अस्पताल में इलाज चल रहा है. लाला विश्वकर्मा की मौत से घर में मातम का माहौल है. दोनों बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है