Jamshedpur News : कदमा : झोपड़ी में लगी आग, बाल-बाल बचा परिवार

Jamshedpur News : कदमा शास्त्रीनगर ब्लॉक नंबर-2 में नदी किनारे रहने वाली समीमा परवीन के घर में शुक्रवार की देर रात आग लग गयी. घटना के वक्त परिवार के लोग घर में ही सो रहे थे.

By RAJESH SINGH | January 11, 2026 1:17 AM

Jamshedpur News :

कदमा शास्त्रीनगर ब्लॉक नंबर-2 में नदी किनारे रहने वाली समीमा परवीन के घर में शुक्रवार की देर रात आग लग गयी. घटना के वक्त परिवार के लोग घर में ही सो रहे थे. आग फैलने पर परिवार के लोग जाग गये और तुरंत घर से बाहर निकले और चिल्लाने लगे. शोर सुन आसपास के लोग पहुंचे और बाल्टी व अन्य सामान से पानी डालकर आग बुझाने में जुट गये. लोगों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, मगर तब तक समीमा परवीन के घर की अलमारी, पलंग, गद्दा, पैसा सब जलकर राख हो गया. समीमा ने आशंका जतायी है कि बस्ती के ही किसी ने साजिश के तहत उसकी झोपड़ी में आग लगायी है. समीमा ने बताया कि इस घटना में परिवार के लोग बाल-बाल बच गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है