Jamshedpur News : पंचायत और वार्ड कमेटी एवं बीएल-2 का गठन शीघ्र करने का निर्देश

Jamshedpur News : पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमिटी के तत्वावधान में संगठनात्मक बैठक का आयोजन जिलाध्यक्ष परविंदर सिंह की अध्यक्षता में की गयी. इसमें मुख्य अतिथि के रूप में जिला पर्यवेक्षक बलजीत सिंह बेदी शामिल हुए.

By RAJESH SINGH | January 11, 2026 1:18 AM

पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमिटी की बैठक

Jamshedpur News :

पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमिटी के तत्वावधान में संगठनात्मक बैठक का आयोजन जिलाध्यक्ष परविंदर सिंह की अध्यक्षता में की गयी. इसमें मुख्य अतिथि के रूप में जिला पर्यवेक्षक बलजीत सिंह बेदी शामिल हुए. जिला पर्यवेक्षक ने सभी प्रखंड पर्यवेक्षकों, प्रखंड अध्यक्षों, प्रखंड प्रभारी एवं सह प्रभारी के साथ विचार-विमर्श कर ग्रामीण क्षेत्र में पंचायत कमेटी गठन की प्रगति की जानकारी ली. साथ ही प्रखंड वार एवं विधानसभा वार बीएल-2 गठन की अद्यतन स्थिति का सत्यापन किया. साथ ही सभी पदाधिकारियाें को निर्देश दिया कि पंचायत कमेटी, वार्ड कमेटी एवं बीएल-2 का गठन शीघ्र करें. इसके अलावा मनरेगा बचाओ अभियान को प्रखंड स्तर से लेकर ग्राम स्तर तक पहुंचाने के लिए सभी को जिम्मेवारी दी गयी. बैठक का संचालन संजय सिंह आजाद ने किया. बैठक में प्रदेश इंटक अध्यक्ष राकेश्वर पांडेय, वरिष्ठ नेता चंद्रभान सिंह, ओमप्रकाश उपाध्याय, रियाजुद्दीन खान, प्रखंड पर्यवेक्षक में बृजेंद्र तिवारी, कमलेश कुमार पांडे, विजय यादव, डॉक्टर परितोष सिंह, रामलाल पासवान समेत कई मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है