Jamshedpur News : आसनबनी में 700 जरूरतमंदों में बांटे गये कंबल
Jamshedpur News : एमबीएनएस ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशन द्वारा शनिवार को श्री आचार्य गुरुकुल एजुकेशनल ट्रस्ट द्वारा संचालित, आसनबनी परिसर में 700 से अधिक ग्रामीणों के बीच कंबल का वितरण किया गया.
Jamshedpur News :
एमबीएनएस ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशन द्वारा शनिवार को श्री आचार्य गुरुकुल एजुकेशनल ट्रस्ट द्वारा संचालित, आसनबनी परिसर में 700 से अधिक ग्रामीणों के बीच कंबल का वितरण किया गया. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि विधायक सविता महतो एवं विशिष्ट अतिथियों के रूप में कॉलेज के संरक्षक एवं पारडीह काली मंदिर के महंत विद्यानंद सरस्वती, जिला परिषद प्रतिनिधि ओमप्रकाश लायक, झामुमो केंद्रीय सदस्य काबलू महतो, ग्राम प्रधान प्रबोध उरांव, कॉलेज के गार्जियन रामकेवल सिंह, कॉलेज अध्यक्ष विवेक कुमार सिंह, डायरेक्टर अनुपा सिंह एवं समाजसेवी दिलीप महतो उपस्थित थे.सभी अतिथियों ने जरूरतमंदों को कंबल दिये. मालूम हो कि संस्थान द्वारा यह सामाजिक पहल विगत 4-5 वर्षों से निरंतर किया जा रहा है. विधायक सविता महतो ने संस्थान के सामाजिक कार्यों की सराहना की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
