Jamshedpur News : खासमहल में कॉमर्शियल गतिविधि के लिए बनाये गये ढांचे को तोड़ा जायेगा
परसुडीह थाना अंतर्गत खासमहल में प्लॉट संख्या-13 में लीजधारी समर कुंडू के घर और जमशेदपुर ब्लॉक के सामने प्लॉट संख्या-92, 93 में तरुण सुडेरा (लीजधारी-रामचंद्र संस एंड कंपनी जुगसलाई) के आवासीय घर में कॉमर्शियल गतिविधि पर जमशेदपुर अंचल प्रशासन ने रोक लगा दिया है.
अंचल कार्यालय ने जिला प्रशासन से मजिस्ट्रेट व पुलिस बल की मांग की
Jamshedpur News :
परसुडीह थाना अंतर्गत खासमहल में प्लॉट संख्या-13 में लीजधारी समर कुंडू के घर और जमशेदपुर ब्लॉक के सामने प्लॉट संख्या-92, 93 में तरुण सुडेरा (लीजधारी-रामचंद्र संस एंड कंपनी जुगसलाई) के आवासीय घर में कॉमर्शियल गतिविधि पर जमशेदपुर अंचल प्रशासन ने रोक लगा दिया है. दोनों लीजधारी के विरुद्ध परसुडीह थाना में सीओ ने केस दर्ज कराया है. बावजूद इसके लीजधारकों में अंचल प्रशासन का डर नहीं है.वे अपने कॉमर्शियल गतिविधि को संचालित कर रहे हैं. इसपर जमशेदपुर अंचल कार्यालय के अंचल निरीक्षक बलवंत सिंह ने कहा कि रोक के बाद भी कॉमर्शियल गतिविधि जारी है. अंचल प्रशासन ऐसे लीज धारकों से सख्ती से निबटेगा. जिला प्रशासन को मजिस्ट्रेट व पुलिस बल के लिए लिखा गया है. मजिस्ट्रेट व पुलिस बल मिलते ही कॉमर्शियल गतिविधि संचालित करने के लिए बनाये गये ढांचे को तोड़ा जायेगा. खासमहल में कॉमर्शियल गतिविधियों को संचालित करने वाले सभी लीज धारकों की सूची बनायी गयी है. जल्द ही उन्हें भी नोटिस दिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
