Jamshedpur News : सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई : डीएसपी
Jamshedpur News : आजादनगर के एक होटल में थाना शांति समिति द्वारा जुलूस-ए-मोहम्मदी को लेकर बैठक का आयोजन किया गया.
जुलूस-ए-मोहम्मदी के आयोजन को लेकर आजादनगर थाना शांति समिति की बैठक
Jamshedpur News :
आजादनगर के एक होटल में थाना शांति समिति द्वारा जुलूस-ए-मोहम्मदी को लेकर बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में आजादनगर थाना शांति समिति के सदस्य, मस्जिद के इमाम समेत स्थानीय लोग शामिल हुए. सभा का संचालन आजादनगर थाना शांति समिति के सचिव मुख्तार आलम खान ने किया. बैठक में मौजूद तैय्यबा मस्जिद के इमाम तौसिफ राजा, दारुल किरत के चेयरमैन मुख्तार सफी, मौलाना शमीम अख्तर, मौलाना सगीर आलम फैजी ने कहा कि जुलूस-ए-मोहम्मदी में ट्रेलर का प्रदर्शन और डीजे बजाने पर पाबंदी रहेगी. जुलूस में शामिल लोग इमरजेंसी सेवाओं का विशेष ख्याल रखेंगे. सफाई के लिए नगर निगम से गुहार लगायी गयी है. बैठक में आजादनगर थाना प्रभारी चंद्र कुमार ने कहा कि थाना के सभी पदाधिकारी जुलूस में शामिल रहेंगे. डीएसपी बच्चन देव कुजूर ने कहा के जुलूस के दौरान सोशल मीडिया पर विशेष नजर रखी जायेगी. किसी भी तरह के अफवाह फैलाये जाने पर सख्त कार्रवाई की जायेगी. बैठक में अध्यक्ष शेख बदरुद्दीन, जावेद अफसर अंसारी, सईद आलम, मो मोइनुद्दीन अंसारी, ताजिम हैदर, सोहल अख्तर, शाहिद परवेज, जेबा कादरी, फरजाना शफी, मनीष राय, साबिर हुसैन, अमरिंदर त्रिपाठी खास तौर पर उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
