Jamshedpur News : पार्किंग की सुरक्षा मजबूत करें, यात्रियों से दुर्व्यवहार किया, तो कार्रवाई : ऋषभ गर्ग
Jamshedpur News : टाटानगर स्टेशन पार्किंग को लेकर चल रहे विवाद के बीच बुधवार को रेल एसपी ऋषभ गर्ग ने पार्किंग का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने ड्रॉपिंग लाइन के अलावा पार्किंग की सुरक्षा की भी जांच की.
टाटानगर के रेल एसपी ने किया स्टेशन पार्किंग का निरीक्षण, जीआरपी-बागबेड़ा थाना के पुलिस पदाधिकारी भी रहे साथ
Jamshedpur News :
टाटानगर स्टेशन पार्किंग को लेकर चल रहे विवाद के बीच बुधवार को रेल एसपी ऋषभ गर्ग ने पार्किंग का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने ड्रॉपिंग लाइन के अलावा पार्किंग की सुरक्षा की भी जांच की. टाटानगर जीआरपी और बागबेड़ा की पुलिस के साथ रेल एसपी ऋषभ गर्ग ने पार्किंग स्थल का निरीक्षण कर ठेकेदार को सुरक्षा के व्यापक इंतजाम करने के निर्देश दिये. रेल एसपी ने कहा कि तय समय में पार्किंग एरिया में किसी तरह का शुल्क नहीं वसूला जाना चाहिए. पार्किंग कर्मचारियों को निर्देश दिया कि आम लोगों के साथ दुर्व्यवहार न करें, अगर ऐसा हुआ तो सख्त कार्रवाई की जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
