strength lifter sneha kumari warm welcomed: स्वर्ण पदक विजेता स्नेहा का टाटानगर में स्वागत
12वीं विश्व स्ट्रेंथलिफ्टिंग व इनक्लाइन बेंचप्रेस चैंपियनशिप में दो स्वर्ण पदक जीतने वाली मानगो की स्नेहा कुमारी सोमवार को शहर लौटीं.
जमशेदपुर : थाईलैंड में 16-19 जुलाई तक आयोजित 12वीं विश्व स्ट्रेंथलिफ्टिंग व इनक्लाइन बेंचप्रेस चैंपियनशिप में दो स्वर्ण पदक जीतने वाली मानगो की स्नेहा कुमारी सोमवार को शहर लौटीं. स्नेहा थाईलैंड से कोलकाता पहुंची. फिर वहां से रेलमार्ग के जरिये जमशेदपुर लौटी. टाटानगर स्टेशन पर भाजपा नेताओं ने पदक विजेता स्नेहा कुमारी का जोरदार स्वागत किया. पूर्व जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार और ओबीसी मोर्चा के जिलाध्यक्ष सागर राय के नेतृत्व में स्नेहा को माला पहनाकर और शॉल ओढ़कर सम्मानित किया गया. दिनेश कुमार ने कहा कि राज्य की बेटी ने जमशेदपुर झारखंड और देश का नाम रोशन किया, फिर भी कोई जिला प्रशासन या खेल पदाधिकारी स्वागत को नहीं आया. यह सरकार की खेलों के प्रति उपेक्षा को दर्शाता है. स्नेहा के पिता कामेश्वर ठाकुर, भाई सौरव ठाकुर और उनके मित्रगण भी स्टेशन पहुंचे और बेटी का जोरदार स्वागत किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
