Jamshedpur News : मानगो के स्ट्रीट वेंडर हो रहे डिजिटल, 30 नवंबर तक मिलेगा क्यूआर कोड

Jamshedpur News : मानगो नगर निगम क्षेत्र में प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर निधि योजना (पीएम स्वनिधि) के तहत डिजिटल लेनदेन को बढ़ावा देने के लिए शनिवार को नगर निगम कार्यालय में कैंप लगाया गया.

By RAJESH SINGH | November 9, 2025 1:19 AM

स्वनिधि संकल्प अभियान, डिजिटल लेनदेन पर 1200 तक कैशबैक

Jamshedpur News :

मानगो नगर निगम क्षेत्र में प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर निधि योजना (पीएम स्वनिधि) के तहत डिजिटल लेनदेन को बढ़ावा देने के लिए शनिवार को नगर निगम कार्यालय में कैंप लगाया गया. निगम के पुराने कार्यालय में आयोजित विशेष कैंप में पथ विक्रेताओं (स्ट्रीट वेंडर्स) को क्यूआर कोड उपलब्ध कराया जा रहा है. जिन्होंने अब तक डिजिटल भुगतान की सुविधा नहीं ली है. विक्रेताओं को आसानी हो, इसके लिए कैंप में फोन पे के कर्मियों को बुलाया गया, जो मौके पर ही क्यूआर कोड जनरेट कर उपलब्ध करा रहे हैं.

30 नवंबर तक चलेगा कैंप

मानगो नगर निगम कार्यालय में विशेष कैंप ”स्वनिधि संकल्प अभियान” के तहत आगामी 30 नवंबर तक चलेगा. इस अभियान का उद्देश्य सिर्फ क्यूआर कोड देना ही नहीं है, बल्कि विभिन्न बैंकों के साथ कैंप का आयोजन कर पथ विक्रेताओं के लंबित ऋण आवेदनों को स्वीकृत कराना भी है. मानगो नगर निगम ने सभी पथ विक्रेताओं से अपील की है कि वे डिजिटल लेनदेन के लिए जल्द से जल्द क्यूआर कोड बनवा लें.

क्या हैं डिजिटल भुगतान के लाभ

डिजिटल लेनदेन करने वाले विक्रेताओं को सरकार की ओर से प्रति वर्ष 1200 तक का कैशबैक दिया जाता है. समय पर ऋण चुकाने वाले विक्रेताओं को 7% तक ब्याज सब्सिडी का अतिरिक्त लाभ भी मिलता है. निगम का यह प्रयास मानगो क्षेत्र के छोटे विक्रेताओं को मुख्यधारा के डिजिटल अर्थव्यवस्था से जोड़ने में सहायक होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है