Jamshedpur News : नुक्कड़ नाटक कर स्वस्थ आहार के प्रति किया जागरूक

Jamshedpur News : जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय के शिक्षा संकाय द्वारा सामुदायिक सेवा कार्यक्रम के तहत घाघीडीह स्थित प्राथमिक विद्यालय में जागरुकता अभियान चलाया गया.

By RAJESH SINGH | March 27, 2025 1:09 AM

छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक से पोषण के महत्व को समझाया

Jamshedpur News :

जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय के शिक्षा संकाय द्वारा सामुदायिक सेवा कार्यक्रम के तहत घाघीडीह स्थित प्राथमिक विद्यालय में जागरुकता अभियान चलाया गया. कुलपति प्रो. (डॉ.) अंजिला गुप्ता के मार्गदर्शन में छात्र कल्याण अधिष्ठाता डॉ. किश्वर आरा और शिक्षा संकाय की को-ऑर्डिनेटर डॉ. कामिनी कुमारी के सहयोग से बीएड प्रथम सेमेस्टर की छात्राओं ने भाग लिया. कार्यक्रम में पंचायत के मुखिया मिर्जा हांसदा, ग्राम प्रधान जगदीश सरदार और प्रधानाचार्या शुभलक्ष्मी बतौर अतिथि शामिल हुए. छात्राओं ने दो समूह में विभिन्न गतिविधियों और नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जागरूक की. पहले समूह ने “स्वस्थ आहार और अस्वस्थ आहार ” पर नाटक प्रस्तुत कर पोषण के महत्व को दर्शाया, जबकि दूसरे समूह ने महिलाओं को स्वास्थ्य और सुरक्षा के प्रति जागरूक किया.

ग्रामीण महिलाओं और बच्चों के लिए प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया, जिसमें उन्होंने उत्साहपूर्वक भाग लिया. विजेताओं को शारीरिक स्वास्थ्य से संबंधित उपहार प्रदान किये गये. कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ. अंजनी कुमारी, डॉ. कविता, डॉ. वी. श्यामला, डॉ. नेहा मिंज, सुधा सिंह, गीता महतो, छगनलाल अग्रवाल और विद्यार्थियों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है