Jamshedpur News : शहरी सड़कों से हटेंगे आवारा पशु, आज से धर-पकड़ अभियान
Jamshedpur News : शहरी क्षेत्र में बेकाबू होकर घूमने वाले आवारा पशुओं की धर-पकड़ शुक्रवार से शुरू होगी. इन पशुओं को पकड़कर जुगसलाई स्थित गौशाला भेजा जायेगा.
Jamshedpur News :
शहरी क्षेत्र में बेकाबू होकर घूमने वाले आवारा पशुओं की धर-पकड़ शुक्रवार से शुरू होगी. इन पशुओं को पकड़कर जुगसलाई स्थित गौशाला भेजा जायेगा. गुरुवार को जेएनएसी (जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति) कार्यालय में उप नगर आयुक्त (डीएमसी) कृष्ण कुमार की अध्यक्षता में गठित टीम की बैठक हुई. बैठक में उप नगर आयुक्त कृष्ण कुमार ने आवारा पशुओं की धर-पकड़ के लिए नामित सभी सदस्यों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. उप नगर आयुक्त ने जिला पशुपालन पदाधिकारी, जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति, मानगो नगर निगम, टाटा स्टील यूटिलिटीज इंफ्रास्ट्रक्चर सर्विसेज लिमिटेड (पूर्व में जुस्को), टाटा जूलॉजिकल पार्क और टाटानगर गौशाला के मनोनीत सदस्यों को शुक्रवार सुबह 9 बजे सभी आवश्यक संसाधनों के साथ जेएनएसी कार्यालय में उपस्थित होने का निर्देश दिया है. उप नगर आयुक्त ने बताया कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य शहरी क्षेत्र में विचरण करने वाले आवारा पशुओं को पकड़कर गौशाला भेजना है, ताकि सड़कों पर कोई अप्रिय दुर्घटना न हो.हादसों को देखते हुए लिया गया फैसला
गौरतलब है कि शहरी क्षेत्रों में आवारा पशुओं के हमले से कई दुर्घटनाएं हो चुकी है. 6 नवंबर को मानगो में एक बेकाबू सांड़ के हमले में 61 वर्षीय सोमा सरकार नामक एक महिला की मौत हो गयी थी. इसके अलावा मार्च 2023 में साकची शीतला मंदिर के पास सड़क पर घूम रहे सांड़ ने दो लोगों, अशोक अग्रवाल (63) और साकची निवासी राज किशोर सिंह (56) को पटक दिया था. जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गयी थी.टीम के मनोनीत सदस्य
पशु पालन विभाग –
डॉ ज्योतिंद्र नारायण, डॉ आशुतोष मांझी, मोबाइल वेटनरी यूनिट, संबंधित क्षेत्र के पुश चिकित्सक एवं उनके अधीनस्थ कर्मी, पाराभेटजेएनएसी –
तरणीश कुमार हंस, विशेष पदाधिकारी, डॉक्टर सागर हांसदा, वेटनरी ऑफिसर , ज्योति पुंज, सिटी मैनेजर, दिग्विजय पांडेय, खाद्य एवं सुरक्षा निरीक्षक, स्वच्छता पर्यवेक्षक, चार सफाई श्रमिकों के साथजुस्को :
डॉ सतीश कुमार, दीपांकरटाटा जूलॉजिकल पार्क :
सुशेन चंद्र महतोटाटा नगर गौशाला :
अमर शर्मा, नरेंद्र महतो, गौशाला कर्मचारीडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
