State Youth Volleyball tournament : जिला यूथ वॉलीबॉल टीम का सेलेक्शन ट्रायल आज रामदास भट्ठा में

जमशेदपुर. 25वीं यूथ झारखंड स्टेट वॉलीबॉल टूर्नामेंट (बालक-बालिका) का आयोजन 27-29 दिसंबर तक हजारीबाग में किया जायेगा.

By NESAR AHAMAD | December 21, 2025 10:57 PM

जमशेदपुर. 25वीं यूथ झारखंड स्टेट वॉलीबॉल टूर्नामेंट (बालक-बालिका) का आयोजन 27-29 दिसंबर तक हजारीबाग में किया जायेगा. इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए पूर्वी सिंहभूम जिला टीम (बालक-बालिका) का सेलेक्शन ट्रायल सोमवार 22 दिसंबर को रामदास भट्ठा कम्युनिटी सेंटर, बिष्टुपुर में होगा. जिन खिलाड़ियों का जन्म 1-1-2006 का या फिर उसके बाद है, वे इस ट्रायल में हिस्सा ले सकते हैं. ट्रायल में शिरकत करने वाले खिलाड़ियों को आधार कार्ड व जन्म प्रमाण-पत्र लाने का निर्देश दिया गया है. इसके अलावा खिलाड़ियों को 50 रुपये का रजिस्ट्रेशन शुल्क भी देना होगा. खिलाड़ियों को दोपहर तीन बजे रिपोर्ट करने का निर्देश दिया गया है. उक्त जानकारी आरके मिश्रा ( 9431756467) ने दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है