Srinath Public school annual sports day at jrd : पृथ्वी हाउस विजेता व मारुती हाउस बना उपविजेता

जमशेदपुर. श्रीनाथ पब्लिक स्कूल की वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता सोमवार को जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित की गयी.

By NESAR AHAMAD | November 24, 2025 8:54 PM

जमशेदपुर. श्रीनाथ पब्लिक स्कूल की वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता सोमवार को जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित की गयी. प्रतियोगिता में पृथ्वी हाउस ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ओवरऑल चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया. मारुत हाउस उपविजेता रहा. जूनियर बालक व बालिका वर्ग में अमर व प्राची कुमारी क्रमश: बेस्ट एथलीट बने. सीनियर बालक वर्ग में प्रिंस प्रमाणिक व सीनियर बालिका वर्ग में खुशी कुमारी को बेस्ट एथलीट चुना गया. प्रतियोगिता के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में जुस्को श्रमिक संघ के अध्यक्ष रघुनाथ पांडे, विशिष्ट अतिथि कुंदन कुमार चंद्रा (जेएफसी के ग्रासरुट प्रमुख), कैजाद अम्बापरदीवाला (मुख्य प्रशिक्षक जेएफसी रिजर्व टीम), सुखदेव महतो (अध्यक्ष), दिलीप कुमार महतो (प्रधानाचार्य) संजय सिंह व अन्य लोग मौजूद थे. छात्रों द्वारा योगा एवं गणेश वंदना नृत्य प्रस्तुत किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है