Sports Psychology Workshop Conducted to Prepare JFC U18 players: जेएफसी यूथ टीम के खिलाड़ियों के लिए स्पोर्ट्स साइकोलॉजी वर्कशॉप आयोजित
जमशेदपुर. जेएफसी की अंडर-18 टीम एआइएफएफ यूथ लीग की तैयारी कर रही है.
जमशेदपुर. जेएफसी की अंडर-18 टीम एआइएफएफ यूथ लीग की तैयारी कर रही है. टीम के खिलाड़ियों को मानसिक रूप से मजबूती प्रदान करने के उद्देश्य से मंगलवार को टीएफए में स्पोर्ट्स साइकोलॉजी वर्कशॉप का आयोजन किया गया. माइंड इंटू बॉडी = लिंक टू एलीट परफॉर्मेंस के नाम से आयोजित इस वर्कशॉप का मुख्य उद्देश्य खिलाड़ियों के विचारों और मैदान पर उनके कामों के बीच के कनेक्शन को मजबूत करना था. वर्कशॉप के दौरान युवा फुटबॉरों को मैच प्रेशर के दौरान फोकस बनाए रखने, आत्मविश्वास बनाए रखने और कम समय में निर्णय लेने की क्षमता को विकसित करने पर कई महत्वपूर्ण टिप्स दिये गये. युवा फुटबॉलरों के लिए वॉर्कशॉप के दौरान थ्योरिकल व प्रैक्टिकल सेशन का आयोजन हुआ. टीएफए की मनोचिकित्सक नंदनी ने वर्कशॉप में फैकल्टी की भूमिका निभाई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
