Jamshedpur News : डायन-बिसाही कुप्रथा के खिलाफ पूर्वी सिंहभूम में चलेगा विशेष जनजागरुकता अभियान : डीसी

Jamshedpur News : पूर्वी सिंहभूम जिले में डायन-बिसाही जैसी कुप्रथाओं के खिलाफ जिला प्रशासन जनजागरुकता अभियान चलायेगा.

By RAJESH SINGH | July 24, 2025 7:04 PM

Jamshedpur News :

पूर्वी सिंहभूम जिले में डायन-बिसाही जैसी कुप्रथाओं के खिलाफ जिला प्रशासन जनजागरुकता अभियान चलायेगा. उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने बताया कि जिले में हाल के दिनों में डायन हत्या, सामाजिक बहिष्कार या जादू-टोना से जुड़ी कोई अप्रिय घटना सामने नहीं आई है, फिर भी भविष्य की घटनाओं को रोकने के लिए जिला प्रशासन अभियान चलायेगा.जनजागरुकता अभियान गरिमा प्रोजेक्ट के तहत संचालित किया जायेगा, जिसमें पुलिस और जेएसएलपीएस (झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी) के सहयोग से विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा. जिले के दूरदराज के ग्रामीण इलाकों में डायन-बिसाही प्रथा के नाम पर अफवाह फैलाकर महिलाओं को प्रताड़ित करने, सामाजिक रूप से बहिष्कृत करने जैसी घटनाओं को रोकने के लिए विशेष निगरानी रखी जायेगी. उपायुक्त ने बताया कि किसी भी प्रकार की सूचना मिलते ही जिला और प्रखंड स्तर की टीमें तुरंत संबंधित इलाके में पहुंचेगी. इन टीमों को पूर्व में ही प्रशिक्षण देकर जागरूक किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है