Jamshedpur News : सोनारी : तीसरे दिन एनडीआरएफ की टीम ने टेंपो चालक को तलाशा, नहीं चला पता

Jamshedpur News : सोनारी थानांतर्गत सिदो-कान्हू बस्ती के रहने वाले टेंपो चालक मुकेश कुमार का तीसरे दिन भी पता नहीं चल सका.

By RAJESH SINGH | July 31, 2025 1:16 AM

Jamshedpur News :

सोनारी थानांतर्गत सिदो-कान्हू बस्ती के रहने वाले टेंपो चालक मुकेश कुमार का तीसरे दिन भी पता नहीं चल सका. एनडीआरएफ की टीम बुधवार की सुबह करीब 11 बजे पहुंची. इसके बाद टीम ने सोनारी के अलावा मानगो क्षेत्र में नदी में बोट के जरिये मुकेश की तलाश की. शाम पांच बजे तक एनडीआरएफ की टीम ने सुवर्णरेखा नदी में मुकेश कुमार की तलाश की, लेकिन उसका कोई पता नहीं चल सका. जिसके बाद मुकेश कुमार के परिजन निराश होकर वापस घर लौट गये. एनडीआरएफ की टीम के पहुंचने पर सोनारी थाना की पुलिस भी पहुंची थी. मालूम हो कि गत सोमवार की दोपहर करीब तीन बजे डोबो ब्रिज से मुकेश ने नदी में छलांग लगा दी थी. पुलिस ने उसकी टेंपो (जेएच05डीके-6515) को जब्त कर नंबर से उसके नाम-पता की जानकारी जुटाकर परिजनों से संपर्क किया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है