Jamshedpur News : सोनारी : वर्धमान ज्वेलर्स में ढाई मिनट में दिनदहाड़े छह अपराधियों ने डाला डाका, 10 लाख की पांच चेन लेकर भागे

Jamshedpur News : सोनारी थाना क्षेत्र के भीड़भाड़ वाले एयरोड्राम बाजार रोड में बुधवार की दोपहर हथियारबंद अपराधियों ने दिनदहाड़े डकैती की बड़ी घटना को अंजाम दिया है.

By RAJESH SINGH | September 3, 2025 11:06 PM

पिस्टल के बट से मारकर मालिक को किया लहूलुहान, टीएमएच में भर्ती

Jamshedpur News

:

सोनारी थाना क्षेत्र के भीड़भाड़ वाले एयरोड्राम बाजार रोड में बुधवार की दोपहर हथियारबंद अपराधियों ने दिनदहाड़े डकैती की बड़ी घटना को अंजाम दिया है. घटना वर्धमान ज्वेलर्स में हुई, जहां छह की संख्या में पहुंचे अपराधियों ने दुकान में घुसते ही फायरिंग कर दहशत फैला दी. इसके बाद अपराधियों ने दुकान मालिक पंकज जैन को पिस्टल के बट से बुरी तरह पीटा और करीब पांच सोने की चेन लूटकर फरार हो गये. लूटे गये गहनों की अनुमानित कीमत लगभग 10 लाख रुपये बतायी जा रही है. हमले में घायल पंकज जैन को गंभीर अवस्था में टीएमएच अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

दो मिनट में पूरी वारदात को दिया अंजाम, फायरिंग से दहशत

घटना के संबंध में दुकान में प्रत्यक्षदर्शी के रूप में मौजूद पंकज जैन के भाई मनीष जैन ने बताया कि पूरी घटना महज दो से ढाई मिनट में घटित हो गयी. अपराधियों की चालाकी का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि वे पहले दुकान में ग्राहक बनकर आये थे. सुबह दुकान खुलने के कुछ देर बाद दो युवक चेन देखने के बहाने पहुंचे थे. उन्होंने महिला कर्मचारी से गहने दिखाने की मांग की. जब दुकान मालिक पंकज जैन ने चेन दिखाने का आदेश दिया तो युवकों ने फोटो लेने की अनुमति मांगी. पहले मना करने के बाद जिद पर पंकज जैन ने अनुमति दे दी. फोटो खींचने के बाद दोनों वहां से चले गये.

करीब दो घंटे बाद वही दोनों युवक दोबारा दुकान में आये और सोफे पर बैठ गये. कुछ ही क्षण बाद चार और युवक अंदर घुसे. जैसे ही कर्मचारियों ने उनसे पूछा कि क्या चाहिए, अचानक उनमें से एक ने कर्मचारी की कॉलर पकड़ ली और गाली-गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी. विरोध करने पर दो अपराधियों ने कमर से पिस्तौल निकालकर फायरिंग कर दी. गोलियों की आवाज से लोग दहशत में आ गये.

इसी बीच मालिक पंकज जैन काउंटर से बाहर आये और अपराधियों का विरोध किया. तभी दो अपराधियों ने उन पर पिस्टल के बट से हमला कर दिया, जिससे उनका सिर फट गया और वे लहूलुहान होकर गिर पड़े. अपराधियों ने दुकान के दो अन्य कर्मचारियों की भी पिटाई की और महिला स्टाफ को धमकाकर काउंटर के नीचे बैठा दिया. डर और दहशत के माहौल में अपराधी काउंटर से पांच सोने की चेन उठाकर भाग निकले.

बाइक पर सवार होकर हवाई अड्डा की ओर भागे अपराधी

डकैती की घटना को अंजाम देने के बाद सभी छह अपराधी बाइक पर सवार होकर एयरपोर्ट की ओर फरार हो गये. आसपास मौजूद लोग गोलियों की आवाज सुनते ही सहम गये. किसी ने तत्काल पुलिस को सूचना दी. घटना की जानकारी मिलते ही सोनारी थाना प्रभारी केएस आनंद दलबल के साथ मौके पर पहुंचे. इसके बाद सिटी एसपी कुमार शिवाशीष, डीएसपी मनोज ठाकुर और पुलिस की टेक्निकल टीम ने घटनास्थल का जायजा लिया. पुलिस ने मौके से एक खोखा, अपराधियों का गिरा हुआ मोबाइल, टोपी और हथियार का चकरी जब्त किया है.

सीसीटीवी में पूरी वारदात कैद, अपराधियों का साफ दिख रहा चेहरा

दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में पूरी वारदात रिकॉर्ड हो गयी है. अपराधियों ने नकाब या मास्क नहीं पहना था. इस कारण उनके चेहरे साफ-साफ दिखाई दे रहे हैं. पुलिस का कहना है कि फुटेज के आधार पर अपराधियों की पहचान की जा रही है और जल्द ही गिरफ्तारी होगी.

पूर्व में भी सोनारी में हुई थी ऐसी वारदात

यह पहली बार नहीं है जब सोनारी इलाके में दिनदहाड़े ज्वेलरी दुकान को अपराधियों ने निशाना बनाया हो. पिछले वर्ष 23 मई 2024 को लोकसभा चुनाव के एक दिन पहले एयरपोर्ट बाजार स्थित एमबी ज्वेलर्स से तीन अपराधियों ने सात मिनट में 4.60 लाख नकद और लाखों रुपये के गहने लूट लिये थे. यह घटना भी दोपहर करीब 1:46 से 1:53 बजे के बीच घटी थी. घटना के वक्त दुकान में कौशल जैन और संजय जैन के पुत्र ऋषभ जैन मौजूद थे. इस मामले में पुलिस ने तीन जून को तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया था और हथियार बरामद किया था. लेकिन बुधवार की घटना से एक बार फिर सोनारी के व्यापारी वर्ग में दहशत का माहौल है.

विधायक सरयू राय ने कहा- अपराधियों में नहीं रहा पुलिस का खौफ

घटना की सूचना पर जमशेदपुर पश्चिमी के विधायक सरयू राय मौके पर पहुंचे. उन्होंने दुकान मालिक से मुलाकात की और घटना की निंदा की. सरयू राय ने कहा कि सोनारी जैसे भीड़भाड़ वाले इलाके में दिनदहाड़े अपराधियों का इस तरह से डकैती करना साफ दर्शाता है कि अपराधियों में पुलिस का खौफ खत्म हो चुका है. उन्होंने कहा कि पुलिस को गश्ती और खुफिया तंत्र को और मजबूत करने की जरूरत है, ताकि ऐसी घटनाओं पर रोक लग सके.

दिनदहाड़े डकैती की घटना को अंजाम देना चिंताजनक : विजय आनंद मुनका

सिंहभूम चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के अध्यक्ष विजय आनंद मुनका ने कहा कि दिनदहाड़े ज्वेलरी दुकान में घुसकर डकैती की घटना को अंजाम देना बेहद चिंताजनक है. व्यापारी समूह भयभीत है और कारोबार करने में असुरक्षित महसूस कर रहा है. अगर यहीं स्थिति रही तो व्यापारी समूह काम ही नहीं कर पायेंगे. पूर्व में भी सोनारी में इस प्रकार की घटनाएं हुई है. उन्होंने पुलिस से मांग की है कि जल्द से जल्द अपराधियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाये.

सोनारी के व्यापारी दहशत में : सुधीर कुमार पप्पू

सोनारी थाना शांति समिति के सचिव सुधीर कुमार पप्पू ने घटना की कड़ी निंदा की. उन्होंने कहा कि पिछले दो वर्षों से सोनारी में लगातार अपराध की घटनाएं हो रही हैं. व्यापारी और आम लोग भय के साये में जी रहे हैं. उन्होंने जिला प्रशासन से मांग की है कि सोनारी थाना प्रभारी को हटाकर किसी निडर अधिकारी को जिम्मेदारी सौंपी जाये.

वर्जन….

सोनारी के वर्धमान ज्वेलर्स में छह की संख्या में आये अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया है. अपराधियों ने फायरिंग भी की है. सभी अपराधियों का चेहरा साफ दिखाई दे रहा है. घटना से संबंधित कई सुराग मिल चुके हैं. इस घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी होगी.

कुमार शिवाशीष, सिटी एसपी, जमशेदपुरB

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है