Jamshedpur News : मकदमपुर के पास रेलवे ट्रैक की मिट्टी धंसी, टाटानगर से बादामपहाड़ की ओर जाने वाली पैसेंजर ट्रेन रद्द
Jamshedpur News : लगातार दो दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश के कारण टाटा से बादामपहाड़ की ओर जाने वाली रेलवे ट्रैक पर खंभा नंबर 251/14 झारखंड बस्ती और ग्वाला पट्टी बस्ती के बीच मकदमपुर के पास रेलवे ट्रैक पर दो जगह पर मिट्टी धंस गयी.
बसों से भेजे गये यात्री
Jamshedpur News :
लगातार दो दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश के कारण टाटा से बादामपहाड़ की ओर जाने वाली रेलवे ट्रैक पर खंभा नंबर 251/14 झारखंड बस्ती और ग्वाला पट्टी बस्ती के बीच मकदमपुर के पास रेलवे ट्रैक पर दो जगह पर मिट्टी धंस गयी. इसके अलावा रेलवे ट्रैक पर पेड़ गिर गया और पानी भी भर गया. इसके बाद टाटानगर स्टेशन से बादामपहाड़ की ओर जाने वाली पैसेंजर ट्रेन और गुड्स ट्रेनों को रद्द कर दिया गया. ट्रेन के अचानक से रद्द हो जाने के बाद यात्रियों ने टाटानगर स्टेशन पर हंगामा किया. इसके बाद किसी तरह बसों का इंतजाम कर यात्रियों को बस से बादामपहाड़ रेलवे स्टेशन पहुंचाया गया. रेलवे ट्रैक की मिट्टी धंसने की सूचना मिलते ही रेलवे के महाप्रबंधक अनिल कुमार मिश्रा ने अपना दौरा रद्द कर चक्रधरपुर डिवीजन के रेल डीआरएम तरुण हुरिया के साथ मकदमपुर रेलवे क्रॉसिंग पर पहुंचकर निरीक्षण किया. इस दौरान जल्द से जल्द ट्रैक से मिट्टी हटाने का निर्देश दिया. करीब पांच घंटे की मशक्कत के बाद रेलवे ट्रैक को दुरुस्त किया जा सका.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
