Jamshedpur News : राष्ट्रपति के दौरे को लेकर टाटानगर रेलवे स्टेशन को भी किया जा रहा चकाचक

Jamshedpur News : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के दौरे को लेकर वैसे तो पूरा जिला प्रशासन सक्रिय है. वहीं, टाटानगर रेलवे से जुड़े अधिकारी और कर्मचारी भी सक्रिय हैं.

By RAJESH SINGH | December 25, 2025 12:58 AM

Jamshedpur News :

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के दौरे को लेकर वैसे तो पूरा जिला प्रशासन सक्रिय है. वहीं, टाटानगर रेलवे से जुड़े अधिकारी और कर्मचारी भी सक्रिय हैं. राष्ट्रपति को टाटानगर रेलवे स्टेशन और रेलवे क्षेत्र को पार कर ही कार्यक्रम स्थल में जाना है. लिहाजा, इसको लेकर रेलवे की ओर से जबरदस्त तैयारी चल रही है. टाटानगर रेलवे स्टेशन को खास तौर पर चमकाया जा रहा है. सारे गेट और ग्रिल को सजाया जा रहा है, जबकि सभी सड़कों की पेंटिंग की जा रही है. सड़क किनारे के स्थित सभी बिल्डिंगों पर पेंटिंग की जा रही है, जबकि वहां भी स्थानीय कलाकारों की पेंटिंग से दीवारों को सजाया जा रहा है. सड़क को भी दुरुस्त किया जा रहा है. रेलवे से जुड़े तमाम बिल्डिंग में सुरक्षा के दृष्टिकोण से आरपीएफ की भी तैनाती की जा रही है. जीआरपी और आरपीएफ के अलावा टाटानगर के एरिया मैनेजर की इसको लेकर अहम बैठक बुधवार को हुई, जिसमें इसकी तैयारियों की समीक्षा की गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है