Jamshedpur News : 31 दिसंबर और एक जनवरी को लेकर जिले में विशेष चौकसी, 12 पिकनिक स्पॉट पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

Jamshedpur News : 31 दिसंबर 2025 और एक जनवरी 2026 को लेकर जिले में विशेष चौकसी बरतने का निर्देश जारी किया गया है. पूर्वी सिंहभूम जिले के 12 प्रमुख पिकनिक स्पॉट में भीड़ के मद्देनजर जिला प्रशासन ने सुरक्षा को लेकर अलर्ट जारी किया है.

By RAJESH SINGH | December 25, 2025 12:57 AM

डिमना लेक में पानी के टैंकर व चलंत शौचालय की होगी व्यवस्था

28 दंडाधिकारी, 19 पुलिस पदाधिकारी, लाठी पार्टी, महिला बल, सादे लिबास में बल रहेंगे तैनात

दंडाधिकारियों, पुलिस पदाधिकारी व बल की तैनाती 25 दिसंबर से लेकर 8 जनवरी तक की गयी

Jamshedpur News :

31 दिसंबर 2025 और एक जनवरी 2026 को लेकर जिले में विशेष चौकसी बरतने का निर्देश जारी किया गया है. पूर्वी सिंहभूम जिले के 12 प्रमुख पिकनिक स्पॉट में भीड़ के मद्देनजर जिला प्रशासन ने सुरक्षा को लेकर अलर्ट जारी किया है. इन 12 पिकनिक स्पॉट में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करते हुए 28 दंडाधिकारी,19 पुलिस पदाधिकारी, लाठी पार्टी, महिला बल, सादे लिबास में फोर्स की तैनाती रहेगी. यह तैनाती 25 दिसंबर से लेकर 8 जनवरी तक की गयी है. इसको लेकर डीसी कर्ण सत्यार्थी और एसएसपी पीयूष पांडेय ने संयुक्त आदेश जारी किया है. सुरक्षा को लेकर विशेष परिस्थिति में क्यूआरटी का मूवमेंट, डिमना लेक के समीप पानी के टैंकर, चलंत शौचालय का इंतजाम करने के लिए मानगो निगम प्रशासन को निर्देश दिया गया है. साथ ही नदी या डैम में किसी प्रकार की अप्रिय घटना से सुरक्षा के लिए गोताखोर या तैराक आदि की व्यवस्था पहले से करने को कहा गया है.

कहां-कहां तैनाती

डिमना लेक के चारों ओर कुल पांच जगह, जुबिली पार्क गेट व अंदर में, मोदी पार्क, हुडको पार्क टेल्को, थीम पार्क टेल्को, सिदगोड़ा पार्क, भाटिया पार्क कदमा, दोमुहानी सुवर्णरेखा नदी घाट, जादूगोड़ा रंकिनी मंदिर, राजदोहा पुल नरवा माइंस, गालूडीह डैम, बुरुडीह डैम में दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी, पुलिस फोर्स की तैनाती की गयी है. इसके अलावा जिले के प्रमुख चौक-चौराहों, ट्रैफिक नियमों के अनुपालन के लिए चेकिंग करने, कमलपुर, पटमदा, बोड़ाम व एमजीएम में विशेष सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम करने व रूटीन जांच के निर्देश दिये गये हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है