Jamshedpur news. बिष्टुपुर में 26 को महिलाओं को लघु ऋण वितरण करेंगे राज्यपाल

बिष्टुपुर के माइकल जॉन प्रेक्षागृह में होगा स्वदेशी मंच का कार्यक्रम, सरयू, पूर्णिमा व एसके बेहरा होंगे अतिथि

By PRADIP CHANDRA KESHAV | July 23, 2025 11:07 PM

Jamshedpur news.

भारतीय विपणन विकास केंद्र (सीबीएमडी) एवं स्वदेशी जागरण मंच से संबद्ध स्वावलंबी झारखंड माइक्रो वेलफेयर डेवलपमेंट सेंटर (एसजेएमडीसी) के लघु ऋण वितरण समारोह में राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार शामिल होंगे. बिष्टुपुर स्थित माइकल जॉन प्रेक्षागृह में 26 जुलाई को आयोजित समारोह में स्वावलंबी झारखंड का 13वां वार्षिक समारोह होगा. बिष्टुपुर स्थित कार्यालय में बुधवार को बैठक आयोजित की गयी. समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में विधायक सरयू राय, पूर्णिमा साहू, उद्यमी एसके बेहरा उपस्थित रहेंगे. अतिथियों के हाथों से स्वावलंबी झारखंड की महिला सदस्यों को लघु ऋण वितरित किया जायेगा. सेंटर के निदेशक अशोक गोयल एवं निदेशक बंदे शंकर सिंह ने बताया कि तैयारियां लगभग पूरी कर ली गयी हैं. सेंटर के चेयरमैन मुरलीधर केडिया ने बताया कि 2012 में शुरु किये गये सेंटर में प्रथम चरण में 50 महिलाओं को लघु ऋण बांटा गया, जिनकी संख्या आज चार हजार के पार कर गयी है. इसमें ऐसी भी काफी महिलाएं शामिल हैं, जिन्होंने पुराना ऋण चुकाकर नया लिया है. बैठक में मंच के अमित मिश्रा, पंकज सिंह, राजपति देवी, घनश्याम दास, मुकेश कुमार आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है