Jamshedpur News: शहर के अपार्टमेट में चोरी करने वाले गिरोह के छह सदस्य गिरफ्तार, सामान बरामद

Jamshedpur News : शहर के अलग-अलग क्षेत्र में अपार्टमेंट में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले गिरोह के छह सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

By RAJESH SINGH | April 11, 2025 12:56 AM

कदमा,गोविन्दपुर, जुगसलाई, टेल्को समेत आदित्यपुर क्षेत्र में अपार्टमेंट में चोरी की वारदात को अंजाम दे चुका है गिरोह

Jamshedpur News :

शहर के अलग-अलग क्षेत्र में अपार्टमेंट में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले गिरोह के छह सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस गिरफ्तार युवकों की निशानदेही पर गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में छापामारी कर रही है. पुलिस ने उनकी निशानदेही पर चोरी के आभूषण को भी बरामद किया है. गिरफ्तार युवकों ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है. गिरोह के सदस्यों ने ही कदमा, गोविन्दपुर, टेल्को, जुगसलाई,आदित्यपुर समेत रांची में भी चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. गिरोह के सदस्य मध्यप्रदेश के रहने वाले हैं. सभी एक समुदाय से जुड़े हैं. गिरोह के सदस्य पूर्व में भी झारखंड के अलावा पश्चिम बंगाल समेत देश के अलग- अलग हिस्से में चोरी के वारदात को अंजाम देता है. सूत्रों के अनुसार गिरोह के सदस्य दिन में सामान बेचने के बहाने अपार्टमेंट की रेकी करते है. उसके बाद बंद पड़े फ्लैट की जांच पड़ताल करने के बाद रात में वारदात को अंजाम देते हैं. सूत्रों के अनुसार गिरोह के तीन सदस्य शहर से पकड़े गये. उनकी निशानदेही पर रांची से भी गिरोह के तीन सदस्य को गिरफ्तार किया गया है.जल्द ही जिला पुलिस केस का उद्भेदन करेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है