Jamshedpur News : नेताजी सुभाष यूनिवर्सिटी में प्लैनेट पायोनियर्स क्लब का शुभारंभ

Jamshedpur News : नेताजी सुभाष यूनिवर्सिटी में गुरुवार को प्लैनेट पायोनियर्स क्लब का शुभारंभ हुआ.

By RAJESH SINGH | December 12, 2025 1:07 AM

Jamshedpur News :

नेताजी सुभाष यूनिवर्सिटी में गुरुवार को प्लैनेट पायोनियर्स क्लब का शुभारंभ हुआ. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में सामाजिक कार्यकर्ता अमिताभ घोष एवं कुलपति डॉ. प्रभात कुमार पाणि ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलन कर पर्यावरण, विज्ञान और नवाचार को समर्पित क्लब की शुरुआत की. इस दौरान बताया गया कि इस क्लब का उद्देश्य पर्यावरण जागरुकता, वैज्ञानिक जिज्ञासा, सस्टेनेबिलिटी और नेतृत्व क्षमता विकसित करना है. कुलपति डॉ. पाणि ने कहा कि यह छात्र-नेतृत्व वाला मंच रचनात्मकता और सामाजिक जिम्मेदारी को नयी उंचाई देगा. मुख्य अतिथि अमिताभ घोष ने युवाओं से बिना डर के नवाचार करने का आह्वान किया. कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने झारखंडी लोक नृत्य से समां बांध दिया. क्लब का आधिकारिक ब्रोशर जारी किया गया तथा कोर सदस्यों को बैज पहनाये गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है