Jamshedpur News : परसुडीह : गदड़ा में चालक की पीट-पीट कर हत्या मामले में छह गिरफ्तार, भेजे गये जेल

Jamshedpur News : परसुडीह थाना क्षेत्र के गदड़ा ड्राइवर कॉलोनी में चालक संजय कुमार श्रीवास्तव की पीट-पीटकर हत्या मामले में पुलिस ने छह लोगों को गिरफ्तार कर बुधवार को जेल भेज दिया.

By RAJESH SINGH | March 20, 2025 1:13 AM

मृतक की बेटी सुप्रिया श्रीवास्तव के बयान हत्या का केस दर्ज

Jamshedpur News :

परसुडीह थाना क्षेत्र के गदड़ा ड्राइवर कॉलोनी में चालक संजय कुमार श्रीवास्तव की पीट-पीटकर हत्या मामले में पुलिस ने छह लोगों को गिरफ्तार कर बुधवार को जेल भेज दिया. आरोपियों में आनंद प्रसाद, रोहित प्रसाद, आयुष प्रसाद, अंजू देवी, संजू देवी और सुनीता साह शामिल हैं. मृतक की बेटी सुप्रिया श्रीवास्तव के बयान पर पुलिस ने संतोष प्रसाद, आनंद प्रसाद, पूजा प्रसाद, सुनीता, संजू देवी, आयुष, रोशन, रोहित, संतोष के मामा-मामी, आयुष के माता-पिता और संतोष के मौसा-मौसी के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया है. घटना सोमवार रात करीब नौ बजे की है, जब संजय श्रीवास्तव घर के बाहर खड़े थे. पड़ोसी संतोष और उसके परिवार को लगा कि वे गाली दे रहे हैं. इस पर उन्होंने संजय को पीट-पीटकर अधमरा कर दिया. बेटी सुप्रिया ने किसी तरह पिता को घर लाकर बचाया, लेकिन मंगलवार को टाटा मोटर्स अस्पताल में डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने घटना के बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन महिलाओं समेत छह लोगों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि अन्य आरोपियों की तलाश जारी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है