Jamshedpur News : सीतारामडेरा : विधायक ने एक करोड़ की योजनाओं का किया शिलान्यास

Jamshedpur News : सीतारामडेरा क्षेत्र में सोमवार को विधायक पूर्णिमा साहू ने करीब एक करोड़ रुपये की विभिन्न विकास योजनाओं का शिलान्यास किया.

By RAJESH SINGH | November 18, 2025 1:18 AM

Jamshedpur News :

सीतारामडेरा क्षेत्र में सोमवार को विधायक पूर्णिमा साहू ने करीब एक करोड़ रुपये की विभिन्न विकास योजनाओं का शिलान्यास किया. इन योजनाओं में हरिजन स्कूल मैदान, भालुबासा में भंडार गृह का निर्माण, भालुबासा मुखी समाज के विकास भवन का जीर्णोद्वार, किचन शेड तथा छात्र-छात्राओं के लिए शौचालय निर्माण, शीतला भवन के समीप शौचालय एवं किचन शेड निर्माण, भुइयांडीह स्थित शिशु विद्यालय की जर्जर भवन की मरम्मत, नीतिबाग कॉलोनी रोड नंबर-1 में नाली निर्माण, ह्यूम पाइप, इंद्रानगर में महतो जेरॉक्स के बगल की गलियों में सड़कों का निर्माण, छायानगर, भुइयांडीह बस्ती में नाली निर्माण, न्यू बाराद्वारी देवनगर स्थित सुभाष आश्रम में किचन शेड निर्माण एवं बाराद्वारी देवनगर के सामुदायिक भवन का मरम्मत, सौंदर्यीकरण, सीढ़ी, छत पर बाउंड्री एवं किचन शेड निर्माण शामिल है. इस दौरान विधायक प्रतिनिधि गुंजन यादव, भाजपा नेता पवन अग्रवाल, रंजीत सिंह, पोरेश मुखी, उमेश साव, रामचंद्र साव, संजय प्रसाद, रमेश विश्वकर्मा, राखी राय, कौस्तव रॉय, नागेश प्रसाद, संजय सिंह समेत बड़ी संख्या में स्थानीय महिलाएं मौजूद रहीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है