Jamshedpur News : सीतारामडेरा : गणपत हत्याकांड में फरार मुख्य आरोपी आठ माह बाद गिरफ्तार

Jamshedpur News : भुइयांडीह छायानगर निवासी गणपत रजक की हत्या के मामले में फरार मुख्य आरोपी मानगो शांतिनगर निवासी राकेश राय उर्फ राजा को सीतारामडेरा थाना की पुलिस ने गिरफ्तार कर रविवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया.

By RAJESH SINGH | April 14, 2025 12:52 AM

Jamshedpur News :

भुइयांडीह छायानगर निवासी गणपत रजक की हत्या के मामले में फरार मुख्य आरोपी मानगो शांतिनगर निवासी राकेश राय उर्फ राजा को सीतारामडेरा थाना की पुलिस ने गिरफ्तार कर रविवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. पुलिस के अनुसार गणपत की हत्या में मुख्य भूमिका राकेश राय उर्फ राजा की थी. राजा और ठाकुर मामा ने एक मोबाइल चोरी की थी. उक्त मोबाइल गुम हो गयी. उन्हें शक था कि गणपत ने ही मोबाइल गायब किया है. चूकीं गणपत अक्सर घर से बाहर सुवर्णरेखा नदी किनारे ही रहता था. सुनियोजित तरीके से राजेश राय ने गणपत को नशीला पदार्थ पिलाया और मोबाइल की मांग की. लेकिन गणपत ने मोबाइल नहीं दिया. जिसके बाद उनलोगों ने लोहे की रॉड से हमला कर गणपत की हत्या कर दी थी. उक्त मामले में पूर्व में एक आरोपी जेल जा चुका है. इस मामले में ठाकुर मामा व उसका साथी फरार है. उसकी तलाश की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है