Jamshedpur News : जुगसलाई में ट्रेनों की लेट लतीफी के विरोध में सिंहभूम चेंबर ने दिया धरना

Jamshedpur News : टाटानगर से चलने वाली और होकर गुजरने वाली यात्री ट्रेनों की लेट लतीफी से अजीज आकर सिंहभूम चेंबर ऑफ कॉमर्स के व्यापारियों ने जुगसलाई वीर कुंवर सिंह चौक के पास धरना-प्रदर्शन किया.

By RAJESH SINGH | April 12, 2025 12:29 AM

धरना को मिला व्यापारी एवं सामाजिक संस्थाओं का समर्थन, एरिया मैनेजर ने कहा- जल्द सुधार होगा

Jamshedpur News :

टाटानगर से चलने वाली और होकर गुजरने वाली यात्री ट्रेनों की लेट लतीफी से अजीज आकर सिंहभूम चेंबर ऑफ कॉमर्स के व्यापारियों ने जुगसलाई वीर कुंवर सिंह चौक के पास धरना-प्रदर्शन किया. रेलवे द्वारा किसी भी पल ट्रेनों को रद्द कर दिया जा रहा है, जिससे यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. सिंहभूम चेंबर के इस आंदोलन को कॉमर्शियल टैक्स बार एसोसिएशन, मारवाड़ी युवा मंच जमशेदपुर शाखा, मारवाड़ी युवा मंच स्टील सिटी शाखा, राणी सती सत्संग समिति ने भी अपना समर्थन दिया. प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे चेंबर के अध्यक्ष विजय आनंद मूनका ने कहा कि जल्द ही रेल परिचालन दुरुस्त किया जाये. सभा को महासचिव मानव केडिया, व्यापार मंडल के अध्यक्ष दीपक भालोटिया, उपाध्यक्ष अभिषेक अग्रवाल गोल्डी, सचिव सुरेश शर्मा लिपु, एसिया के महासचिव प्रवीण गुटगुटिया, राजीव अग्रवाल, पुनीत कांवटिया, भरत मकानी, अंशुल रिंगसिया, बिनोद शर्मा, सीए अनिल रिंगसिया समेत कई ने संबोधित कर इसमें सुधार की मांग रेलवे से की. धरना-प्रदर्शन के बाद व्यापारियों ने डीआरएम के नाम ज्ञापन एरिया मैनेजर अभिषेक सिंघल को सौंपा. एरिया मैनेजर ने इस दिशा में लगातार किये जा रहे कार्यों की जानकारी देते हुए सुधार की बात कही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है