Jamshedpur News : सिदगोड़ा : वर्क फ्रॉम होम का झांसा देकर इंजीनियर से ठगे एक लाख रुपये, केस दर्ज

Jamshedpur News : सिदगोड़ा 10 नंबर बस्ती सुखिया रोड निवासी संध्या सैनी से साइबर गिरोह ने वर्क फ्रॉम होम में नौकरी का झांसा देकर एक लाख रुपये की ठगी कर ली.

By RAJESH SINGH | July 17, 2025 7:53 PM

Jamshedpur News :

सिदगोड़ा 10 नंबर बस्ती सुखिया रोड निवासी संध्या सैनी से साइबर गिरोह ने वर्क फ्रॉम होम में नौकरी का झांसा देकर एक लाख रुपये की ठगी कर ली. इस संबंध में संध्या सैनी ने सिदगोड़ा थाना में मोबाइल नंबर 9162029806 के धारक के खिलाफ केस दर्ज करायी है. पुलिस ने अनुसार पीड़िता इंजीनियर है. साइबर गिरोह ने टेलीग्राम पर वर्क फ्रॉम होम का झांसा देकर एक लाख रुपये की ठगी कर ली. गिरोह के सदस्य ने टेलीग्राम के माध्यम से सवालों का जवाब देने को कहा. इसी क्रम में खाता से एक लाख रुपये की निकासी कर ली. मामले की जांच की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है