senior jharkhand kabadddi team: झारखंड महिला कबड्डी टीम बनी उपविजेता

जमशेदपुर. झारखंड महिला टीम ने चंडीगढ़ में आयोजित 72वीं सीनियर महिला नेशनल कबड्डी प्रतियोगिता में उपविजेता बनी.

By NESAR AHAMAD | July 28, 2025 10:05 PM

जमशेदपुर. झारखंड महिला टीम ने चंडीगढ़ में आयोजित 72वीं सीनियर महिला नेशनल कबड्डी प्रतियोगिता में उपविजेता बनी. सोमवार को खेले गये फाइनल मैच में झारखंड की टीम को चंडीगढ़ के हाथों हार का सामना करना पड़ा. इससे पहले झारखंड की महिला टीम ने सेमीफाइनल मैच में दिल्ली को एक नजदीकी मुकाबले में 35-34 से मात देकर खिताबी मुकाबले में प्रवेश किया था. झारखंड की टीम में स्नेहा थापा , सृष्टी सिंह, कोमल उरांव,रीना धान, पायल कुमार, मौसमी साह, रेणु दास, गंगा कुमारी , दीपिका दास, सलोनी कुमारी, गिरता कुमारी, रश्मि होनहंगा शामिल थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है