senior citizen carrom tournament: जेआरडी में वरिष्ठ नागरिकों के लिए कैरम प्रतियोगिता आयोजित

भारत रतन जेआरडी टाटा के जन्म दिवस के अवसर पर वरिष्ठ नागरिकों के लिए कैरम प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.

By NESAR AHAMAD | July 30, 2025 8:50 PM

जमशेदपुर. टाटा स्टील खेल विभाग की ओर से भारत रतन जेआरडी टाटा के जन्म दिवस के अवसर पर वरिष्ठ नागरिकों के लिए कैरम प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें कुल 20 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. इनमें से दो खिलाड़ी 83-83 वर्ष के थे. जिन्होंने प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन किया. सीनियर सिटीजन फन एंड फिटनेस लीग के तहत आयोजित इस प्रतियोगिता के दौरान टाटा स्टील के खेल प्रमुख मुकुल विनायक चौधरी, अंतरराष्ट्रीय हैंडबॉल कोच हसन इमाम मलिक, पूर्व अंतरराष्ट्रीय हैंडबॉल खिलाड़ी फिरोज खान और पूर्व राष्ट्रीय फुटबॉलर व रेफरी जे बेहरा मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है