Jamshedpur News : कोल्हान में ट्रेनों की सुरक्षा व्यवस्था होगी दुरुस्त, रेल आइजी ने दिये ये निर्देश

आरपीएफ के आइजी संजय कुमार मिश्र ने चक्रधरपुर, मनोहरपुर, डांग्वापोशी समेत अन्य पोस्ट का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों के साथ वार्ता की.

By RAJESH SINGH | April 5, 2025 12:53 AM

Jamshedpur News :

आरपीएफ के आइजी संजय कुमार मिश्र ने चक्रधरपुर, मनोहरपुर, डांग्वापोशी समेत अन्य पोस्ट का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों के साथ वार्ता की. खास तौर पर लगातार हो रहे पथराव की घटनाओं पर विस्तार से चर्चा की गयी. इस दौरान रेलवे ट्रैक की सुरक्षा, ट्रेनों की आवाजाही में किसी तरह की दिक्कत नहीं हो, इसका ख्याल रखने को कहा गया. बताया जाता है कि इसके बाद में वे टाटानगर, आदित्यपुर समेत अन्य स्टेशनों के पोस्ट का भी निरीक्षण करेंगे, ताकि किसी तरह की आपराधिक वारदात नहीं हो. यात्रियों और रेलवे की संपत्तियों की सुरक्षा को दुरुस्त करने का आदेश दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है