Jamshedpur News : सरयू राय ने किया छठ घाटों का निरीक्षण, सफाई अभियान चलाने के निर्देश

Jamshedpur News : जमशेदपुर पश्चिमी के विधायक सरयू राय ने सोमवार को चैती छठ को लेकर छठ घाटों का निरीक्षण कर साफ-सफाई का जायजा लिया. सरयू राय सोनारी स्थित दोमुहानी घाट, बच्चा सिंह बस्ती घाट और कपाली घाट पहुंचे.

By RAJESH SINGH | March 31, 2025 8:06 PM

Jamshedpur News :

जमशेदपुर पश्चिमी के विधायक सरयू राय ने सोमवार को चैती छठ को लेकर छठ घाटों का निरीक्षण कर साफ-सफाई का जायजा लिया. सरयू राय सोनारी स्थित दोमुहानी घाट, बच्चा सिंह बस्ती घाट और कपाली घाट पहुंचे. दोमुहानी घाट पर पानी की कमी थी. स्थानीय लोगों ने श्री राय से कहा कि डैम से थोड़ा पानी और छुड़वा दिया जाये, ताकि छठव्रतियों को कोई परेशानी न हो. श्री राय से स्थानीय लोगों ने घाट की साफ-सफाई भी दुरुस्त कराने की मांग की. इसके बाद सरयू राय, बच्चा सिंह बस्ती घाट और कपाली घाट पहुंचे. यहां साफ-सफाई की कमी साफ दिखी. उन्होंने जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के उप नगर आयुक्त को निर्देशित किया कि छठव्रतियों की सुविधा के लिए घाटों पर अविलंब सफाई अभियान चलाएं. उन्होंने कहा कि कदमा के शास्त्रीनगर, सतीघाट, रामनगर के पास स्थित घाट, सोनारी दोमुहानी एवं बच्चा सिंह बस्ती घाट, कपाली घाट पर श्रद्धालुओं की संख्या हमेशा ज्यादा होती है, इसलिए यहां पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है. श्री राय के साथ घाट निरीक्षण के वक्त विधायक जनसुविधा प्रतिनिधि मुकुल मिश्रा, नीरज सिंह, रवि ठाकुर, संजय तिवारी, अजीत सिंह, प्रशांत पोद्दार, मनोज सिंह, प्रदीप सिंह सहित कई भाजपा एवं जदयू कार्यकर्ता व स्थानीय लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है