Santosh Trophy group c match will be played at Ranchi: रांची में खेले जायेंगे संतोष ट्रॉफी ग्रुप-सी के मुकाबले
79वीं संतोष ट्रॉफी 2025-26 सीजन की शुरुआत 15 दिसंबर से होगी. ग्रुप स्टेज के मुकाबले नौ स्थानों पर 26 दिसंबर तक खेले जायेंगे
निसार, जमशेदपुर. 79वीं संतोष ट्रॉफी 2025-26 सीजन की शुरुआत 15 दिसंबर से होगी. ग्रुप स्टेज के मुकाबले नौ स्थानों पर 26 दिसंबर तक खेले जायेंगे. ग्रुप स्टेज में कुल 35 टीमें हिस्सा लेगी. झारखंड को ग्रुप-सी स्टेज के मुकाबले की मेजबानी मिली है. ग्रुप-सी के मैच रांची के मोराबादी स्टेडियम में खेला जायेगा. ग्रुप-सी में मेजबान झारखंड के अलावा बिहार, रेलवे व दिल्ली की टीम शामिल है. पहले ग्रुप-सी के मुकाबले दिल्ली में होना तय था. लेकिन, अब ग्रुप-सी स्टेज के मैच रांची में खेले जायेंगे. 15 दिसंबर को बिहार व रेलवे का मैच होगा. वहीं, 15 दिसंबर को ही झारखंड व दिल्ली के बीच भी मैच खेला जायेगा. 17 दिसंबर को झारखंड व रेलवे के बीच मैच खेला जायेगा. दिन के दूसरे मैच में बिहार व दिल्ली की टीम आमने-सामने होगी. 19 दिसंबर को झारखंड व बिहार के बीच मैच होगा. दिन के दूसरे मैच में रेलवे व दिल्ली की भिड़ंत होगी. जनवरी से असम के ढकुआखाना व धेमाजी में फाइनल राउंड के मुकाबले खेले जायेंगे. गत चैंपियन बंगाल व उपविजेता केरल के साथ कुल 12 टीमें फाइनल राउंड के लिए क्वालिफाई करेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
