Jamshedpur News : साकची : ट्रक ने कार में मारी टक्कर, दो जख्मी

Jamshedpur News : साकची थानांतर्गत हाथी- घोड़ा मंदिर के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने एक कार (जेएच15डी-0005) को जोरदार टक्कर मार कर फरार हो गया.

By RAJESH SINGH | September 12, 2025 12:52 AM

Jamshedpur News :

साकची थानांतर्गत हाथी- घोड़ा मंदिर के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने एक कार (जेएच15डी-0005) को जोरदार टक्कर मार कर फरार हो गया. टक्कर में कार दो बार पलट गयी . जिससे कार में सवार दो लोग जख्मी हो गये. मौके पर मौजूद लोगों ने कार को सीधा किया. उसके बाद उसमें सवार दो युवक को बाहर निकाल कर अस्पताल लेकर गये. घायल होने वाले व्यक्ति का नाम के बारे में जानकारी नहीं मिली है.पुलिस कार के नंबर से मालिक का पता लगाने का प्रयास कर रही है. घटना गुरुवार की रात करीब 12 बजे की है. टक्कर होने पर उस मार्ग पर भारी वाहनों का जाम लग गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है