Jamshedpur News : साकची : तिरपाल और मोबाइल चोरी में एक युवक गिरफ्तार
Jamshedpur News : साकची जुबली पार्क गेट नंबर एक के पास से मोबाइल और तिरपाल की चोरी करने के मामले में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है.
Jamshedpur News :
साकची जुबली पार्क गेट नंबर एक के पास से मोबाइल और तिरपाल की चोरी करने के मामले में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार होने वाले युवक का नाम संजीव बाग है. पुलिस ने उसके पास से चोरी हुई मोबाइल फोन बरामद किया है. इस मामले में गोलमुरी निवासी मदन साहू ने संजीव बाग के खिलाफ मोबाइल और तिरपाल चोरी का केस दर्ज कराया था. मिली जानकारी के अनुसार पिछले कुछ दिनों से लगातार दुकान से तिरपाल की चोरी हो रही थी. सोमवार की रात को मदन साहू दुकान के पास लगे कैमरे में देखा कि एक युवक साइकिल से आया और तिरपाल की चोरी करने लगा. उसके बाद वे अपने कुछ सहयोगियों के साथ मौके पर पहुंचे और चोर को रंगे हाथ पकड़ लिया. इस दौरान सूचना मिलने पर साकची पुलिस भी मौके पर पहुंची. पुलिस संजीव बाग को पकड़ कर थाना ले गयी. पुलिस ने उसके पास से पूर्व में चोरी हुई मोबाइल भी बरामद किया है. पूछताछ के बाद पुलिस ने उसे जेल भेज दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
